वेंकटेश द्वारा सोहेल को बोल्ड किया जाना सबसे यादगार पल : कोहली

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने 1996 विश्व कप में वेंकटेश प्रसाद द्वारा पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज आमिर सोहेल को क्लीन बोल्ड किये जाने को क्रिकेट इतिहास के सबसे यादगार पलों में से एक बताया है। कोहली ने इंस्टाग्राम पर भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री से बात करते हुए यह बात कही।

Advertisement

बता दें कि 1996 विश्व कप का क्वार्टर फाइनल मैच बेंगलुरु में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया था। इस मैच में अजय जडेजा ने केवल 25 गेंदों में 45 रन ठोके थे। जडेजा की पारी के दम पर ही टीम इंडिया 287 के चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंच सकी थी। जब पाकिस्तान की बैटिंग शुरू हुई तो आमिर सुहैल (55) और सईद अनवर (48) ने भी पहले विकेट के लिए 84 की साझेदारी की। अनवर के आउट होने के बाद सुहैल ने एजाज अहमद के साथ मिलकर टीम का स्कोर 100 के पार कराया।

इसी बीच वेंकटेश प्रसाद के ओवर में सुहैल ने एक चौका लगाकर इशारे से कहा कि ऐसी गेंद पर यूं ही चौका लगेगा, लेकिन अगली ही गेंद पर प्रसाद ने सुहैल को बोल्ड कर उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। यह वाक्या भी एक सुनहरी याद बनकर रह गया। छेत्री ने कोहली से पूछा, “आप उस समय कहां थे जब आमिर ने प्रसाद की गेंद पर चौका मारी था और कुछ कहा था और फिर प्रसाद ने उनके डंडे उड़ा दिए थे?”

कोहली ने कहा, “मैं घर पर ही था। मैंने उसी तरह से खुशी मनाई थी जिस तरह से आज मानता हूं। मेरे लिए कोई भी क्लीन बोल्ड खेल के इतिहास में उससे ज्यादा संतोषजनक नहीं हो सकता। वो खेल के सबसे यादगार पलों में से एक है। छेत्री ने कहा, “उस दिन को कोई भी भारतीय नहीं भूल सकता चाहे वो क्रिकेट प्रशंसक हो या नहीं।”

इसके बाद छेत्री ने कोहली से उनके पसंदीदा फुटबॉलर के बारे में पूछा, जिसका जवाब देते हुए कोहली ने कहा कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो उनके पसंदीदा फुटबॉलर हैं और वह उनको काफी पसन्द करते हैं। छेत्री ने कोहली से पूछा कि उनकी टीम में कौन सा खिलाड़ी फुटबॉल में अच्छा नहीं है। तो कोहली ने कुलदीप यादव का नाम लिया।

कोहली ने कुलदीप के बारे में बात करते हुए कहा, “वह फुटबॉल के काफी बड़े प्रशंसक हैं, खासकर नेमार के। वह इसके बारे में लंबी बातचीत कर सकते हैं क्योंकि उनको काफी जानकारी है। वो ऑनलाइन काफी अच्छा खेल सकते हैं लेकिन वो मैदान पर अच्छा नहीं खेल पाते।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here