वैक्सीनेशन के लिए स्ट्रैटजी: बीयर-शराब और गांजे का भी ऑफर, नौकरी छीनने की धमकी भी

भारत कोरोना की दूसरी बड़ी लहर का सामना कर रहा है। दुनिया के तमाम देशों में भी हालात ठीक नहीं हैं। एक्सपर्ट फिलहाल वैक्सीन को ही इस महामारी को रोकने का सबसे मजबूत तरीका मान रहे हैं। मगर इस पर दुनिया दो हिस्सों में बंटी नजर आ रही है।

एक तरफ ऐसे देश हैं जिनके पास कोरोना वैक्सीन ही नहीं है तो दूसरी तरफ ऐसे देश हैं जहां कई तरह की वैक्सीन मौजूद हैं, मगर वहां के लोग उसे लगवाने में बहुत रुचि नहीं ले रहे।

तमाम देशों में सरकार और निजी कंपनियां लोगों को प्रेरित करने के लिए तरह-तरह के लुभावने ऑफर दे रही हैं। इनमें रेस्तरां में फ्री खाने से लेकर बीयर पार्लर में मुफ्त बीयर और बार में सस्ती शराब से लेकर गांजे तक के ऑफर शामिल हैं।

चीन में दोहरी रणनीति अपनाई जा रही है, वहां सरकार और कंपनियां वैक्सीन लगवाने के लिए कई तरह के ऑफर दे रही हैं तो कुछ शहरों में अनिवार्य वैक्सीनेशन का आदेश सुना दिया गया है। वहीं हेनान प्रांत के एक शहर में स्थानीय सरकार ने टीका न लगवाने वालों को नौकरी से निकालने की चेतावनी के साथ ही बच्चों की पढ़ाई और घर तक छीनने की धमकी दे दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here