व्हाटसअपः इन लिंक पर न करें क्लिक, अन्यथा हो जाएंगे इनका शिकार…

लखनऊ। व्हाटसअप अपने दूर दराज के साथियों और संबन्धियों से बातचीत करने का सरल और फ्री तरीका है। लेकिन इसके कई नुकसान भी हैं। अगर आप व्हाटसअप चलाते हैं तो सावधान रहें क्योंकि कई जालसाज और ठग इसका प्रयोग लोगों को ठगने और फर्जीवाड़े के लिए कर रहे है। उल्लेखनीय है कि हर रोज WhatsApp पर ठगी के कई नए केस सामने आते हैं। इनमें यूजर को एक स्पैम मेसेज में लिंक भेजा जाता है और फिर लिंक पर क्लिक करने से यूजर ने निजी जानकारियां मांगकर उससे ठगी की जाती है। ऐमजॉन बिग बिलियन सेल ऑफर नाम से भी एक स्पैम मेसेज काफी वायरल होता है। इसमें भी लिंक पर क्लिक करने से ऐमजॉन की ओर से गिफ्ट हैंपर मिलने की बात कही जाती है। ऐसा मेसेज आने पर आप उसे डिलीट कर दें। यह एक स्पैम मेसेज है। फैशन ब्रैंड ज़ारा के फ्री वाउचर के नाम से भी स्पैम मेसेज वायरल हो रहा है। इस मेसेज में यूजर्स से उनका निजी जानकारियां मांगी जा रही हैं। इसके बाद लोगों से ठगी की जा सकती है। जालसाज आपको एक GIF फाइल या मल्टिमीडिया फाइल भेजकर ट्रैक कर सकते हैं। कभी भी अनजाने लोगों से आए मीडिया फाइल्स को डाउनलोड ना करें।

ऐमजॉन की तरह ही फ्लिपकार्ट सेल के नाम से भी झूठे मेसेज वायरल होते रहते हैं। इसमें भी एक लिंक के जरिए फ्री गिफ्ट हैंपर्स देने की बात कही जाती है। ऐसे मेसेज में आए लिंक पर क्लिक ना करें और तुरंत डिलीट कर दें।लोगों को वॉट्सऐप पर पिज़्ज़ा हट के नाम से फेक मेसेज मिल रहे हैं। इनमें भी एक लिंक दिया जा रहा है जिस पर क्लिक करने पर फ्री लार्ज पिज़्ज़ा देने की बात कही जाती है। ऐसे मेसेज का लक्ष्य लोगों के साथ ठगी करना है।पिज्जा की तरह ही इस मेसेज में हैनिकेन की ओर से फ्री बियर देने का मेसेज वॉट्सऐप पर वायरल हो रहा है। मेसेज में एक लिंक होता है। इस लिंक पर क्लिक करने से पहले सावधान हो जाएं।

वॉट्सऐप एक निशुल्क मेसेजिंग ऐप है। यह किसी तरह का कोई सर्विस चार्ज नहीं लेता है। अगर आपको किसी भी मेसेज में वॉट्सऐप की प्रीमियम सेवा के भुगतान के लिए कहा जा रहा है तो यह एक फेक मेसेज है। इसका मकसद आपके साथ ठगी करना है। ऐपल के नाम से भी वॉट्सऐप पर धोखाधड़ी के मेसेज वायरल होते रहते हैं। इसमें यूजर्स को मात्र 999 रुपये में आईफोन देने की बात की जाती है। कंपनी की ओर से ऐसी कोई स्कीम नहीं है और ऐसे मेसेज का मकसद सिर्फ आपकी निजी जानकारियां चुराना है। वॉट्सऐप कार्निवल विडियो के नाम से फिशिंग मेसेज आता है। इसे नजरअंदाज करें और आगे भी फॉरवर्ड ना करें। इस तरह के मेसेज में आपको ऐमजॉन प्राइम या प्रीमियम सर्विस की तरह ही वॉट्सऐप गोल्ड नाम की सर्विस अपग्रेड करने के लिए कहा जाता है।वॉट्सऐप गोल्ड नाम से किसी भी तरह की कोई सेवा नहीं है। इसलिए ऐसे किसी भी मेसेज के बहकावे में ना आएं। ऐसा मेसेज आे पर उसे डिलीट करें।

कभी भी वॉट्सऐप जैसे दिखने वाले थर्ड पार्टी ऐप्स के चक्कर में ना आएं। इन्हें डाउनलोड कर आप अपनी प्रिवेसी को खतरे में डाल देते हैं। हमेशा प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से ऑफिशल ऐप ही इंस्टॉल करें।एक और वायरल मेसेज है जिसमें आपके वॉट्सऐप का रंग बदलने के लिए लिंक दिया जाता है। इस ऐप के लिए ऐसा कुछ मौजूद नहीं है तो कृपया फंसे नहीं और ऐसे लिंक्स से सावधान रहें।वॉट्सऐप पर एक मेसेज तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें अडीडस की 93वीं ऐनिवर्सरी के मौके पर कंपनी 3,000 पेयर जूते फ्री देने की बात कही जाती है। ऐसे मेसेज पर भूलकर भी क्लिक ना करें। यह एक फ्रॉड मेसेज है। अगर आपके पास भी कोई मेसेज आता है जिसमें धार्मिक स्थलों के दर्शन के लिए डोनेेशन देने की बात कही जाए तो ऐसे मामलों में दिए गए लिंक पर क्लिक ना करें। साथ ही मेसेज को आगे भी फॉरवर्ड ना करें।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here