व‍िधायक सुरेश्वर के वीडियो से अख‍िलेश को म‍िला मौका, उठाए सवाल

बहराइच। भाजपा विधायक का थानाध्यक्ष पर पीड़ितों से पैसा लेने का आरोप लगाने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो को ट्वीट कर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कानून व्यवस्था के साथ भाजपा सरकार की नैतिकता पर सवाल खड़े किए हैं। इससे से राजनीतिक गलियारे में खलबली मच गई है।

वायरल वीडियो हरदी थाना क्षेत्र के चहलारीघाट स्थित रमवापुर खुर्द के पास पेट्रोल पंप का बताया जा रहा है। भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह अपने भाई के पेट्रोल पंप पर हुई लूट की सूचना पर मौके पर पहुंचे थे। यहां भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह ने अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार की मौजूदगी में थानाध्यक्ष हरदी अनूपमणि त्रिपाठी पर लोगों से पैसा लेने का आराेप लगाकर नाराजगी जाहिर की थी।

वे यह कहते हुए सुनाई पड़ रहे हैं कि यहां कई ऐसे लोग खड़े हैं, जिनसे आपने पैसे लिए। वीडियो में दर्जनों ग्रामीण व पुलिसकर्मी भी दिखाई पड़ रहे हैं। पूरी घटना का वीडियो तेजी से इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह प्रकरण दबा रहता अगर पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने ट्वीट न किया होता।

उन्होंने ट्वीट किया है कि अब तो भाजपा विधायक स्वयं स्वीकार कर रहे हैं कि उनके राज में थानों में वसूली का धंधा खुलेआम जारी है। पूरे मामले में विधायक सुरेश्वर सिंह का कहना है कि क्षेत्र के कई लोगों ने उनसे थानाध्यक्ष की पैसा लेने की शिकायत की थी। इस पर एसओ को सरकार की क्षवि धूमिल न करने की हिदायत दी।

उन्होंने कहा कि कई लोगों ने मौके पर भी एसओ के सामने भी पैसे देने की बात कही थी। दूसरी ओर एसओ अनूपमणि त्रिपाठी का कहना है कि कार्यभार संभालने के बाद से उन्होंने असामाजिक तत्वों पर शिकंजा कसा है। इससे क्षुब्ध कुछ लोगों ने विधायक को गलत सूचना दी है। इसके पीछे उनकी छवि को खराब करने की मंशा छिपी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here