शराब सेल्समैन बनवारी हत्या काण्ड का खुलासाः बीवी के आशिक समेत 5 अरेस्ट

-न्यूज 7 एक्सप्रेस ब्यूरो

लखनऊ। गोसाईगंज पुलिस ने शराब सेल्समैन हत्या काण्ड का खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी के आशिक समेत चार अभियुक्तों को पकड़ कर जेल भेज दिया। गोसाईगंज पुलिस के मुताबिक मृतक की पत्नी के आशिक सुरेश रावत ने ही डेढ लाख की सुपारी अपने दोस्तों को दी थी। साथ ही अपनी कार से घटना को अंजाम देने में शामिल किया।

जानकारी के मुताबिक दीपावली की रात करीब दस बजे शराब सेल्समैन बनवारी लाल निवासी बासूपुर बाराबंकी दुकार बन्दर करके घर के लिए निकला था तभी बासू खेड़ा अपने मित्र रिंकू निवासी शाहपुर, मुलायम निवासी टिकरा, सुरेश निवासी बासूपुर के साथ ठेके पर आ गये दुकान बन्द होने के बाद शराब की मांग की। शराब लेने के बाद सुरेश ने बनवारी को भी अपने कार में बैठा लिया और उसे भी शराब पिलाई शराब का नशा जब बनवारी को ज्यादा हो गया तो उसे धक्का देकर फतेहपुर थाना गोसाईगंज गांव के पास नीचे गिरा दिया था। जिससे उसे गम्भीर चोटें आई। जिसके चलते उसकी मौत हो गई थी।

घटना को अंजाम देने के बाद उसके शव को घसीटकर खेत में डाल दिया तथा एक्सीडेंट माना जाये इस पर पांचों अभियुक्तों ने सुरेश की कार को शव के पास ही पलट दिया। 8 नवम्बर की सुबह फतेहपुर गांव के पास गोसाईगंज पुलिस को बनवारी का शव और उसके दोस्त सुरेश की कार पलटी मिली तो गोसाईगंज पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दी।

मृतक के भाई इन्द्रपाल को सुरेश पर शक था कि वह सुरेश उसके घर अक्सर आता जाता था। पुलिस ने सुरेश की तलाश की मोबाईल और सर्विलांस के जरिये उसेए उसकी पत्नी के साथ स बन्ध होने की बात सामने आई। पुलिस ने सुरेश व उनके अन्य साथियों को कल्लू गुड़ वाले की बाग मद्रासी मोहल्ला गढ़ी से गिरफतार किया।

हत्या के बाद कई बार हुई दोनों में बातचीत

शराब सेल्समैन की पत्नी पूनम से सम्बन्ध होने का पुलिस ने दावा किया। गोसाईगंज थानाध्यक्ष अजय प्रकाश त्रिपाठी ने बताया किया उक्त घटना से पहले और बाद में दोनों की कई बार बात हुई जिसके शक पर मृतक की पत्नी से पूछताछ की गई। जिसके बाद घटना की पूरी जानकारी हुई। पूनम की निशानदेही पर सुरेश और उसके साथियों को पकड़ कर घटना का खुलासा किया गया।

सेल्समैन की पत्नी व सुरेश के थे संबंध

गोसाईगंज एसओ अजय प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि शराब सेल्समैन बनवारी की पत्नी से हत्यारोपी सुरेश का अवैध संबंध था। सुरेश अक्सर उसके घर आता.जाता रहता था, जिसका वह विरोध भी करता था। पुलिस ने जांच पड़ताल किया तो सामने आया कि हत्यारोपी सुरेश और उसकी पत्नी की वारदात से पहले और बाद में कई बार फोन पर बातचीत हुई थी। पुलिस ने साजिशकर्ता सुरेश समेत पांचों आरोपियों को जेल भेज दिया है।

4 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here