रामपुर। यूपी के रामपुर में कोरोना वायरस से गांव में सेनेटाइज करने गए युवकों से मारपीट कर जबरन सैनेटाइजर पिलाने का मामला सामने आया है। जिसके बाद एक युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। हालांकि पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर एक युवक समेत उसके चार अन्य साथियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की है।
मिली जानकारी के अनुसार, थाना भोट क्षेत्र के मुतियापुरा गांव निवासी हरीशंकर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि बीते 14 अप्रैल को उसका भाई कुंवरपाल (19 वर्ष) गांव निवासी हुलासी के साथ पेमपुर गांव में हाइकेन कीटनाशक का छिड़काव कर रहा था। इसी दौरान गांव निवासी इन्द्रपाल के अचानक सामने आ जाने के कारण उसके उपर कीटनाशक की कुछ छीटें पड़ गई। इससे आक्रोशित इन्द्रपाल ने अपने चार अन्य साथियों की मदद से उसकी पिटाई कर दी तथा कुंवरपाल के मुंह पर जबरन कीटनाशक का छिड़काव कर दिया।
बेहोश हालत में ही कुंवरपाल के परिजनों ने उसे बिलासपुर स्थित एक चिकित्सक को दिखाया था तथा हालत गंभीर होने पर मुरादाबाद स्थित एक मेडिकल कालेज में भर्ती कराया था। जहां उपचार के दौरान शुक्रवार दो बजे उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना पर उसके घर में कोहराम मच गया। शुक्रवार देर शाम मृतक के परिजन शव लेकर थाने पहुंचे व आरोपियों के खिलाफ तहरीर थाना पुलिस को दी।
इस मामले में अडिशनल एसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के भाई की तहरीर पर आरोपी युवक व उसके चार अन्य साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए ज़िला चिकित्सालय भिजवाया गया है। इस मामले में जानकारी प्राप्त हुई है कि गांव में सैनेटाइजर कर रहे युवक की हालत ख़राब होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसमें उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं परिवार के लोग जबरन कीटनाशक दवाई पिलाने की बात कर रहे है, जिस पर अभी जांच की जा रही है।