बलिया। बलिया पुलिस ने चोरों के एक नए गैंग का फंडाफोड़ किया है। एसओजी व गड़वार थाने की पुलिस पांच शातिर चोरों के पास से साढ़े तीन लाख के सोने के आभूषण, दो तमंचे व कारतूस बरामद करने में सफलता पाई है। एसपी विपिन ताडा ने पुलिस टीम को दस हजार का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की।
अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने गुरूवार को पत्रकारों के सामने पकड़े गए चोरों को पेश करते हुए बताया कि गत 17 मई की देर रात गड़वार थाना अंतर्गत सरया में विरेन्द्र सिंह के घर चोरी हुई थी। इसके खुलासे के लिए एसओ गड़वार राजीव कुमार सिंह व स्वाट प्रभारी संजय सरोज की संयुक्त पुलिस टीम काम कर रही थी।
मुखबिर की सूचना पर खरहाटार से चोरी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों रूदल नट पुत्र तुफानी नट निवासी नकहरा बिजली नट पुत्र श्यामा नट निवासी, अशरफ नट पुत्र धूरी नट निवासी व धुरी नट पुत्र महंगू नट निवासी खरहाटार थाना गड़वार को चोरी गये सामान तथा अवैध शस्त्र व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।
एएसपी ने बताया कि पकड़े गए चारों अभियुक्तों ने पूंछतांछ में बताया कि चोरी किये गये आभूषण खेजुरी में प्रिया स्वर्णकला केन्द्र के मालिक मन्टू कुमार पुत्र मोती चन्द निवासी खेजुरी को बेचे हैं। इन चारों की निशानदेही पर आभूषण दुकान के मालिक मन्टु कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार पांचों शातिरों को जेल भेज दिया गया। इनके पास से चोरी के आभूषण, दो तमंचा व चार जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। एएसपी ने बताया कि पकड़े गए बदमाश बिजली नट का आपराधिक इतिहास है। गड़वार, पकड़ी, बैरिया, उभांव व सुखपुरा थाने में विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।