शाहजहांपुर : मलबे में दबने से दम्पति की मौत, तीन मासूम घायल

शाहजहांपुर। कलान थाना क्षेत्र के गांव पीतईं नगला मजरा सुखनैया में रविवार को भीषण हादसा हो गया। दीवार व छज्जा गिरने से मलबे में दबकर दम्पत्ति की मौत हो गई तथा तीन मासूम गंभीररुप से घायल हो गये। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

पुलिस के अनुसार, कलान क्षेत्र के ग्राम पीतईं नगला मजरा सुखनैया निवासी कल्लू (40) अपनी पत्नी अनीत (38) पुत्री शिखा (08) पुत्र अर्पित (06)और पड़ोस में रहने वाले आकाश के 10 वर्षीय पुत्र डिप्टी के साथ कमरे के बाहर छज्जे के नीचे चारपाई पर बैठे थे। इस दौरान कच्ची दीवार व जर्जर छज्जा अचानक भरभरा कर गिर पड़ा।

सभी लोग मलबे में दब गए। घटना से गांव में हड़कम्प मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को मलबे से बाहर निकाला, लेकिन तब तक कल्लू की मौत हो चुकी थीं। पुलिस ने गंभीर रुप से जख्मी अनीत, उसकी पुत्री शिखा, पुत्र अर्पित तथा डिप्टी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान अनीता की भी मौत हो गई।

Advertisement

उपजिलाधिकरी कलान रमेश बाबू, सीओ जलालाबाद मंगल सिंह रावत ने भी घटनास्थल का मौका मुआयना किया और परीजनों व ग्रामीणों से घटना की जानकारी हासिल की है। फिलहाल,पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here