शाह की रैली पर तेजस्वी का हमला, पूछा- राज्य को बजट में क्या दिया? क्यों ठगा?

आज बिहार में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की रैली होनी है। इससे पहले बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अमित शाह पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि अमित शाह आज यहां पर आ रहे हैं तो वो बताएं कि उन्होंने बजट में बिहार क्यों ठगा और बजट से बिहार को क्या मिला? आपने सिर्फ ठगने का काम किया है, बिहार के लोगों के साथ सौतेला व्यवहार कर रहे हैं. जनता मन बना चुकी है कि 2024 में इनको सबक सिखाएगी।

Advertisement

इससे पहले अमित शाह जब बिहार के दौरे पर आए थे तो डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री जमकर हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि गृह मंत्री काम की नहीं बेकार की बातें करने बिहार आए थे। अमित शाह को बताना चाहिए कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार को विशेष पैकेज देने का वादा किया था।

बिहार को विशेष राज्य का दर्जा और नौकरी देने की बात करनी चाहिए थी। केंद्र सरकार ने हर साल 2 करोड़ रोजगार देने की बात की थी। अमित शाह ने इस मामले में 8 साल का हिसाब क्यों नहीं दिया। बीजेपी वाले जनता को ठगने के लिए आते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here