शाह के गुपकर गैंग वाले बयान पर कांग्रेस का पलटवार, कहा-बीजेपी वाले हिंदू…

नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के गुपकर गैंग वाले बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। कांग्रेस प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि अगर ये बीजेपी वाले हिंद-ू मुसलमान, हिंदुस्तान-पाकिस्तान करने लग जाए तो समझ लिजिएगा कि देश में कहीं ना कहीं चुनाव होने वाले हैं।

हाल ही में जम्मू-कश्मीर के कुछ राजनीतिक दलों ने अपीपुल्स एलायंस फॉर गुपकर डिक्लेयरेशन (पीएजीडी) का ऐलान किया जो एक प्रकार का घोषणा पत्र है। गुपकर घोषणापत्र गठबंधन (पीएजीडी) का अध्यक्ष नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला को और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती को उपाध्यक्ष चुना गया है।

इसे गुपकर घोषणापत्र गठबंधन का भी नाम दिया गया है। इस गठबंधन में नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के अलावा अन्य छोटे-छोटे दल शामिल हैं।

इस गठबंधन को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बड़ा बयान दिया जिसको लेकर राजनीति गर्मा गई है। उन्होंने कांगे्रेस पर भी जमकर निशाना साधा। शाह ने गुपकर घोषणापत्र गठबंधन को नापाक वैश्विक गठजोड़ करार देते हुए कहा कि ये गठबंधन कांग्रेस के साथ आतंक और अशांति के दौर की वापसी चाहता है।

शाह ने कहा कि, ‘कांग्रेस और गुपकर गैंग जम्मू -कश्मीर को आतंक और अशांति के युग में वापस ले जाना चाहते हैं। हमने वहां से अनुच्छेद 370 को हटाकर वहां के दलितों, महिलाओं और आदिवासियों को जो अधिकार प्रदान किए हैं उसे वे वापस लेना चाहते हैं। यही कारण है कि उन्हें देश की जनता हर जगह से खारिज कर रही है।’ 

मालूम हो कि जम्मू कश्मीर में निकाय चुनाव होने हैं। 25 नवंबर को पहले फेज के लिए मतदान होगा। ऐसे में अमित शाह के बयान से राजनीति गर्मा गई है।

एक न्यूज चैनल पर इसी मुद्दे को लेकर एक लाइव डिबेट शो में कांग्रेस प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह ने बीजेपी पर जमकर प्रहार किया।

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि, ये सबको पता है कि कौन अंग्रेजों के साथ लड़ा था और कौन अंग्रेजों के साथ खड़ा था। आज वहीं लोग अपने आपको सबसे बड़ा राष्ट्रभक्त दिखाने की कोशिश कर रहे हैं। ये लोग सिर्फ सत्ता के भक्त हैं।

उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा कि इन लोगों ने आईएसआई चीफ को कश्मीर बुलाया था, क्यों बुलाया था उसे। वह तो देश का दुश्मन नंबर वन है फिर क्यों राजकीय सम्मान के साथ उसे भाजपा वालों ने बुलाया था?

अखिलेश प्रताप सिंह ने शो की एंकर से ये भी कहा कि, ‘देश में चुनाव नापने का एक थर्मामीटर बन गया है। अगर ये बीजेपी वाले हिंदू मुसलमान हिंदुस्तान पाकिस्तान करने लग जाए तो समझ लिजिएगा कि देश में कहीं ना कहीं चुनाव होने वाले हैं।’ 

इस लाइव डिबेट शो का वीडियो क्लिप सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो पर कुछ सोशल मीडिया यूजर्स कांग्रेस प्रवक्ता की बातों पर सहमति जता रहे हैं तो वहीं कुछ उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here