शिंदे ने भाजपा से फिर की गृह मंत्रालय की मांग, शिवसेना विधायक का दावा

शिवसेना विधायक भरत गोगावले ने कहा कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भाजपा से गृह विभाग की एक महत्वपूर्ण मांग उठाई है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि पोर्टफोलियो आवंटन पर बातचीत चल रही है। शिंदे के सहयोगी गोगावले ने शुक्रवार को कहा कि कैबिनेट विस्तार 11 से 16 दिसंबर के बीच होने की संभावना है, जो राज्य विधानमंडल के शीतकालीन सत्र से ठीक पहले होगा, जो 16 दिसंबर से राज्य की दूसरी राजधानी नागपुर में शुरू होगा।

Advertisement

रायगढ़ जिले के महाड से विधायक गोगावले ने कहा कि जब देवेंद्र फडणवीस (शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार में) उपमुख्यमंत्री थे, तो उनके पास गृह विभाग भी था। साहेब (शिंदे) ने गृह और बातचीत की मांग की है (विभाग आवंटन पर) ) प्रगति पर हैं। इस सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए कि मांग किसके बारे में की गई थी, गोगावले ने कहा कि यह शायद पीएम मोदी या गृह मंत्री अमित शाह थे। महाड विधायक ने आगे कहा कि पिछली महायुति सरकार में शिवसेना के पास मौजूद विभागों को बदलने का प्रयास किया जा रहा है।

उन्होंने उम्मीद जताई कि पोर्टफोलियो आवंटन पर बातचीत अगले दो दिनों में खत्म हो जाएगी। गौरतलब है कि बीजेपी नेता देवेन्द्र फड़णवीस ने गुरुवार को तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उन्होंने दक्षिण मुंबई के आज़ाद मैदान में एक भव्य समारोह में शिंदे और अजीत पवार के साथ शपथ ली। समारोह में शीर्ष तीन महायुति राजनेताओं के अलावा किसी अन्य नेता को पद की शपथ नहीं दिलाई गई। भाजपा, शिवसेना और राकांपा महायुति गठबंधन के घटक हैं, जिन्होंने पिछले महीने के चुनावों में 288 सदस्यीय विधानसभा में 230 सीटें जीती थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here