शिक्षक भर्ती और पशुधन मामले में योगी सरकार को घेरने के लिए लगा पोस्टर

लखनऊ। लखनऊ में वीवीआईपी गेस्ट हॉउस की दीवारों पर मंगलवार सुबह योगी सरकार को घेरने का प्रयास करने के लिए पोस्टर लगाये गए। पोस्टर में  शिक्षक भर्ती और पशुधन विभाग के मामलों को उठाया गया है।
वीवीआईपी गेस्ट हॉउस के पास पोस्टर लगने की सूचना मिलने पर गौतमपल्ली थाने की पुलिस हरकत में आ गयी और मौके पर पहुंचकर पोस्टरों को हटाया। पुलिस का मानना है कि इन पोस्टरों को बीती देर रात दीवारों पर चस्पा किया गया है।
लखनऊ पुलिस पोस्टर लगाने वाले लोगों की पहचान में जुट गयी है। उधर, विरोधी दलों को पोस्टर के माध्यम से प्रदेश सरकार के खिलाफ बोलने का मौका मिल गया है। पोस्टर वॉर में कांग्रेस, सपा और प्रसपा के प्रवक्ताओं ने शिक्षक भर्ती और पशुधन मामले में सरकार को घेरने की कोशिश की है।
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here