शुभमन गिल को आंख दिखाने वाला पाकिस्‍तानी भी विराट कोहली का मुरीद

नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के खिलाफ मुकाबले में शुभमन गिल को बोल्‍ड करने के बाद चर्चा में आए पाकिस्‍तानी गेंदबाज अबरार अहमद ने अब विराट कोहली की तारीफ की है। यूं तो कोहली के दुनियाभर में फैन हैं, लेकिन पड़ोसी मुल्‍क पाकिस्‍तान में उनकी दीवानगी देखने को मिलती है। पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम में ऐसे प्‍लेयर हैं जो विराट को अपना आदर्श मानते हैं।

Advertisement

विराट के फैन हैं अबरार

शुभमन गिल को बोल्‍ड करने के बाद उन्‍हें बाहर जाने का इशारा करने वाले पाकिस्‍तान स्पिनर अबरार अहमद भी विराट कोहली के फैन हैं। उन्‍होंने एक सोशल मीडिया पोस्‍ट के जरिए इस बात का खुलासा किया है। अबरार अहमद ने विराट को अपने बचपन का हीरो बताया है।

उन्‍होंने इंस्‍टाग्राम पर लिखा, ‘अपने बचपन के हीरो विराट कोहली को गेंदबाजी करना और उनसे तारीफ पाना काफी रोमांचक था। एक क्रिकेटर के तौर पर वह जितने बड़े हैं उतने ही उदार इंसान भी वे हैं। वह मैदान के अंदर और बाहर एक प्रेरणा हैं।’ पाकिस्‍तान के खिलाफ मैच के बाद विराट कोहली ने अबरार की गेंदबाजी की तारीफ की थी।

भारत-पाकिस्‍तान के बीच हुए हाईवोल्‍टेज मैच में अबरार ने कमाल की गेंदबाजी थी। इस दौरान वह काफी किफायती भी रहे थे। अबरार ने अपने कोटे के 10 ओवर में केवल 2.80 की इकोनॉमी से 28 रन देकर 1 विकेट चटकाया था। हालांकि, उनका यह एक विकेट ही सोशल मीडिया पर छा गया था। अबरार ने शुभमन गिल को बोल्‍ड कर उनके और विराट कोहली के बीच हुई 69 रनों की साझेदारी को तोड़ा था। गिल ने 52 गेंदों का सामना किया था और 46 रन बनाए थे। वह अर्धशतक से चूक गए थे।

कोहली ने लगाया था शतक

मुकाबले की बात करें तो भारत ने पाकिस्‍तान को 6 विकेट से हराकर सेमीफाइनल की रेस से बाहर कर दिया था। टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी चुनने वाली मोहम्‍मद रिजवान की कप्‍तानी वाली टीम 49.4 ओवर में 241 रन पर ढेर हो गई थी। जवाब में भारतीय टीम ने 42.3 ओवर में 4 विकेट खोकर टारगेट चेज कर लिया था। विराट कोहली ने इस मैच में शतक लगाया था। कोहली 111 गेंदों पर नाबाद 100 रन बनाए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here