शेफाली की तारीफ में श्रीधर ने पढ़े कसीदे, बोले- उनमें दिखती है सहवाग की झलक

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की पहली पारी में शेफाली वर्मा छाई रहीं। वहीं दूसरी पारी में भी वह बेहतरीन बल्लेबाजी कर रही हैं। उनकी इन आकर्षक पारियों को देख पुरुष क्रिकेट टीम के फील्डिंग कोच आर श्रीधर मंत्र मुग्ध हैं। उन्होंने शेफाली के आक्रामक तेवर की जमकर तारीफ की।

Advertisement

श्रीधर का कहना है कि उनका विस्फोटक अंदाज वीरेंद्र सहवाग की याद दिलाता है। उनका वही माइंटसेट है जो मैच के दौरान वीरू का होता था। उन्होंने ये बातें साउथम्पटन में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहीं। शेफाली ने पहली पारी में शानदार 96 रन बनाए थे। वहीं दूसरी इनिंग्स में भी वह अर्धशतक बनाकर क्रीज पर डटी हैं।

ब्रिस्टल टेस्ट की बात की जाए तो भारतीय महिला टीम ने फॉलोऑन करते हुए अपनी दूसरी पारी में एक विकेट पर 83 रन बना लिए हैं। टीम इंडिया इंग्लैंड की पहली पारी के आधार पर 82 रन से पीछे है। इंग्लिश टीम ने अपनी पहली पारी 9 विकेट पर 396 रन बनाकर घोषित की थी।

भारतीय महिला टीम ने टेस्ट मैच के तीसरे दिन पहली पारी में 5 विकेट पर 187 रनों से आगे खेलना शुरू किया। दूसरे दिन की 4 रनों पर नाबाद बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर अपने स्कोर में इजाफा नहीं कर सकीं और वह 4 रनों पर ही आउट हो गईं। इसके बाद निचले क्रम में दीप्ति शर्मा ने 29 रन बनाए।

इंग्लैंड की गेंदाबाजी का आलम ये था कि भारत की सात खिलाड़ी दहाई के अंक तक नहीं पहुंच पाईं। इस तरह पूरी भारतीय टीम 231 रनों पर ऑल आउट हो गई। इंग्लैंड की तरफ से सोफी एक्लेस्टोन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।

इसके बाद भारतीय महिला टीम को फॉलोऑन करना पड़ा। टीम इंडिया की दूसरी पारी में शुरुआत बहुत ठीक नहीं रही और पहला विकेट 29 रनों पर गिर गया। पारी का आगाज करने आईं स्मृति मंधाना 8 रन बनाकर आउट हुईं।

इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरीं दीप्ति शर्मा ने शेफाली के साथ मोर्च संभाला। शेफाली ने इस दौरान आक्रामक रुख अख्तियार करते हुए नाबाद 55 रन बनाए। वह अब तक अपनी पारी में 11 चौके लगा चुकी हैं। जबकि दूसरे छोर दीप्ति 18 रन बनाकर नाबाद हैं। ये दोनों खिलाड़ी 54 रनों की साझेदारी कर चुकी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here