मुम्बई। वैश्विक इशारों के कारण लगातार उतार चढ़ाव से जूझ रहे शेयर बाजार ने एक बार फिर छलांग लगायी है। उल्लेखनीय है कि मुम्बई शेयर बाजार सोमवार को तेजी के साथ खुला। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन बाजार रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंचा। इसी के साथ निफ्टी 11,646.9 का नया उच्चतम स्तर बनाने में सफल हुआ जबकि सेंसेक्स 38,556.12 के नए ऊपरी स्तर तक पहुंचा। वहीं सेंसेक्स में 250 अंकों से ज्यादा की तेजी आई जबकि निफ्टी 80 अंकों से ज्यादा मजबूत हुआ है। इसके अलावा मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी का माहौल है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी उछला है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.7 फीसदी की तेजी आई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी बढ़ा है। अभी बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 297 अंक करीब 0.8 फीसदी की मजबूती के साथ 38,549 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 89 अंक करीब 0.75 फीसदी की उछाल के साथ 11,646 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
शेयर बाजार के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बैंकिंग, ऑटो, एफएमसीजी, आईटी, मेटल, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, कैपिटल गुड्स, पावर और ऑयल एंड गैस शेयरों में अच्छी खरीदारी दिख रही है। बैंक निफ्टी एक फीसदी की मजबूती के साथ 28,124 के स्तर पर पहुंच गया है। मिडकैप शेयरों में टोरेंट पावर, नाल्को, जिंदल स्टील और राजेश एक्सपोर्ट्स 4-3.1 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। मिडकैप शेयरों में एलआईसी हाउसिंग, ब्लू डार्ट, एसजेवीएन, अपोलो हॉस्पिटल और ग्लेनमार्क 6.3-0.3 फीसदी तक फिसले हैं। स्मॉलकैप शेयरों में गैलेंट इस्पात, इंडो टेक ट्रांस, डेक्कन सीमेंट, सोरिल इंफ्रा और मिर्क इलेक्ट्रॉनिक्स 6-5 फीसदी तक चढ़े हैं। स्मॉलकैप शेयरों में नेस्को, क्वालिटी, केडीडीएल, मनाली पेट्रो और रेन इंडस्ट्रीज 7-3 फीसदी तक गिरे हैं। बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में ग्रासिम, यस बैंक, हिंडाल्को, टाटा स्टील, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक और भारती एयरटेल 2.5-1.2 फीसदी तक उछले हैं। दिग्गज शेयरों में भारती इंफ्राटेल 0.7 फीसदी और डॉ रेड्डीज 0.25 फीसदी तक नीचे आये हैं। इस दौरान कई कंपनियों को अपने शेयरों के उतार चढ़ाव से भी जूझना पड़ा लेकिन इसका ज्यादा असर नहीं दिखाई दिया।