शेयर बाजार ने बनाया नया ऑलटाइम हाई, सेंसेक्स ने 66,310 का स्तर छुआ

नई दिल्ली। आज हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार (17 जुलाई) को शेयर बाजार ने नया ऑलटाइम हाई बनाया है। सेंसेक्स ने कारोबार के दौरान 66,310 और निफ्टी ने 19,641 का स्तर छुआ। इससे पहले सेंसेक्स 88 अंक बढ़कर 66,148 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी में भी 48 अंकों की तेजी रही। ये 19,612 के स्तर पर ओपन हुआ।

शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 में तेजी और 8 गिरावट देखने को मिल रही है। आज रुपया 3 पैसे मजबूत होकर 82.14 पर खुला है। कच्चा तेल 80 डॉलर प्रति बैरल के नीचे कारोबार कर रहा है।

नेटवेब टेक के IPO में आज से निवेश का मौका
नेटवेब टेक्नोलॉजीज इंडिया लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए आज सोमवार यानी 17 जुलाई से ओपन हो गया है। इस IPO में इन्वेस्टर्स 19 जुलाई यानी बुधवार तक इन्वेस्ट कर सकते हैं।

हाई-एंड कंप्यूटिंग सॉल्यूशन प्रोवाइडर कंपनी नेटवेब के IPO का प्राइस बैंड ₹475 से ₹500 प्रति इक्विटी शेयर है। कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट 24 जुलाई को होगा। इन्वेस्टर्स को कंपनी के शेयर्स 26 जुलाई को डीमैट अकाउंट में क्रेडिट किए जाएंगे। इसके शेयर्स बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) दोनों पर 27 जुलाई को लिस्ट होंगे।

शुक्रवार को भी मार्केट ने बनाया था ऑल टाइम हाई
इससे पहले शेयर बाजार ने शुक्रवार (14 जुलाई) को अपना नया ऑलटाइम हाई बनाया था। सेंसेक्स 502 अंक चढ़कर 66,060 स्तर पर बंद हुआ था, यह इसका नया क्लोजिंग हाई है। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने अपना 66,159 का नया ऑलटाइम हाई बनाया। निफ्टी ने भी 19,564 का अपना नया क्लोजिंग हाई बनाया। वहीं कारोबार के दौरान निफ्टी ने भी अपना 19,595.35 का नया ऑलटाइम हाई बनाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here