नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार आज के कारोबार के दौरान विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) की बिकवाली और घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) की खरीदारी को लेकर चली रस्साकशी का गवाह बना। दिन भर के कारोबार में कभी विदेशी निवेशक बिकवाली करके शेयर बाजार पर दबाव बनाने की कोशिश करते दिखे, तो इसके जवाब में घरेलू संस्थागत निवेशक खरीदारी करके बाजार को सपोर्ट देने की कोशिश करते नजर आए।
दिन भर हुई जोरदार खरीदारी और बिकवाली के कारण शेयर बाजार में भी जोरदार उतार-चढ़ाव होता रहा। इसकी वजह से बीएसई का सेंसेक्स आज 53,428.28 अंक के अधिकतम स्तर और 52,632.48 अंक के न्यूनतम स्तर के बीच के करीब 800 अंकों के दायरे में झूलता रहा।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 152.70 अंक की मजबूती के साथ 52,946.32 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती 5 मिनट के कारोबार में ही शेयर बाजार को जोरदार बिकवाली का सामना करना पड़ा, जिसके कारण सेंसेक्स आज के ओपनिंग लेवल से 313.84 अंक का गोता लगाकर 52,632.48 अंक के स्तर पर पहुंच गया। इस तेज गिरावट की वजह से आज कुछ देर के लिए एक बार फिर बाजार में जोरदार गिरावट आने की आशंका बन गई।
शुरुआती कारोबार में बाजार गिरता देख खरीदार भी तुरंत ही एक्टिव हो गए और उन्होंने चौतरफा खरीदारी शुरू कर दी। खरीदारी के सपोर्ट से अगले 45 मिनट के कारोबार में ही सेंसेक्स 634.66 से अंक की छलांग के साथ 53,428.28 अंक के स्तर पर पहुंच गया। इस स्तर पर पहुंचने के बाद बाजार में बिकवाली शुरू हो गई और सेंसेक्स लगातार फिसलता चला गया।
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की ओर से हो रही लगातार बिकवाली के कारण दोपहर 12 बजे के थोड़ी देर बाद तक सेंसेक्स लगातार गिरता गया। हालांकि इसके बाद कुछ देर के लिए बाजार में खरीदारी का भी जोर बना लेकिन विदेशी निवेशकों की बिकवाली के दबाव की वजह से सेंसेक्स का गिरना जारी रहा। लगातार हो रही बिकवाली के कारण दोपहर 1 बजे से थोड़ा पहले सेंसेक्स एक बार फिर लाल निशान में गिरकर 52,748.78 अंक के स्तर तक पहुंच गया।
इसके बाद घरेलू संस्थागत निवेशकों ने मोर्चा संभाल लिया और चौतरफा खरीदारी शुरू कर दी। इसके कारण सेंसेक्स कुछ ही देर में वापस हरे निशान में पहुंचकर कारोबार करने लगा। दिन भर के कारोबार में विदेशी निवेशकों और घरेलू संस्थागत निवेशकों के बीच बिकवाली और लिवाली का मुकाबला चलता रहा, जिसमें, आज घरेलू संस्थागत निवेशकों की लिवाली का पलड़ा भारी रहा। इस खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स ने 180.22 अंक की बढ़त के साथ 52,973.84 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज 62.95 अंक की मजबूती के साथ 15,845.10 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में निफ्टी को भी बिकवाली के दबाव में नीचे गिरने के लिए मजबूर होना पड़ा, जिसकी वजह से ये सूचकांक 42.5 अंक की कमजोरी के साथ 15,739.65 अंक के स्तर पर आ गया। इसके बाद शेयर बाजार में शुरू हुई तेज खरीदारी ने निफ्टी को भी सहारा दिया।
इस खरीदारी की मदद से निफ्टी सुबह 10 बजे के थोड़ी देर पहले ही 195.80 अंक उछलकर 15,977.95 अंक के स्तर पर पहुंच गया। इस स्तर पर पहुंचते ही विदेशी निवेशकों ने चौतरफा बिकवाली का दबाव बना दिया। बिकवाली का ये दवाब दोपहर 1 बजे के थोड़ी देर पहले तक लगातार बना रहा, जिसके कारण निफ्टी लाल निशान में 15,776.60 अंक के स्तर तक गिर गया। इसी समय घरेलू संस्थागत निवेशकों ने एक बार फिर मोर्चा संभाला और शेयर बाजार को सपोर्ट करने के लिए चौतरफा खरीदारी शुरू कर दी।
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक जितना शेयर बेच रहे थे, उससे अधिक शेयरों की खरीदारी घरेलू संस्थागत निवेशकों द्वारा की जा रही थी, जिसकी वजह से बाजार ने एक बार फिर ऊपर चढ़ना शुरू कर दिया। हालांकि घरेलू संस्थागत निवेशकों की खरीदारी के बीच भी विदेशी निवेशक बिकवाली करते रहे।
दिन के दूसरे कारोबारी सत्र में बिकवाली से अधिक लिवाली का जोर बना रहा। इसी कारण दोपहर में एक बार दोबारा लाल निशान में जाने के बावजूद निफ्टी ने 60.15 अंक की मजबूती के साथ 15,842.30 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।
आज दिन भर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 19 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में बंद हुए, जबकि 11 शेयर बिकवाली के दबाव में फंस कर लाल निशान में बंद हुए। आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी तेजी का रुख बना रहा।
मिडकैप इंडेक्स 329.44 अंक की मजबूती के साथ 22,145.10 अंक के स्तर पर और स्मॉलकैप इंडेक्स 290.24 अंक की बढ़त के साथ 25,605.99 अंक के स्तर पर बंद हुए। इसी तरह निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्सों में से 8 सेक्टर बढ़त के साथ हरे निशान में और 3 सेक्टर बिकवाली के कारण लाल निशान में बंद हुए।
दिन भर हुई खरीद बिक्री के बाद दिग्गज शेयरों में से आयशर मोटर्स 7.62 प्रतिशत, अपोलो हॉस्पिटल 3.92 प्रतिशत, एनटीपीसी 2.84 प्रतिशत, यूपीएल 2.65 प्रतिशत और बजाज फाइनेंस 2.35 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर अल्ट्राटेक सीमेंट 2.97 प्रतिशत, श्री सीमेंट 2.59 प्रतिशत, एशियन पेंट्स 2.09 प्रतिशत, आईटीसी 1.74 प्रतिशत और ग्रासिम इंडस्ट्रीज 1.55 प्रतिशत की गिरावट के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।