शेयर मार्केट: सेंसेक्स 289 पॉइंट की गिरावट के साथ 57,395 पर

नई दिल्ली। हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन भी बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। 12:15 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 264 पॉइंट की गिरावट के साथ 57,439 पर पहुंचा। वहीं NSE का निफ्टी भी 75 अंको की गिरावट के साथ 17,170 पर पहुंचा।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स आज 494 पॉइंट की गिरावट के साथ 57,190 पर खुला था। वहीं NSE का निफ्टी 151 अंको की गिरावट के साथ 17,094 पर खुला। मार्केट में इस गिरावट की वजह फाइनेंशियल, IT और ऑटो सेक्टर के शेयर रहे। कल की तरह आज भी डॉ. रेड्डीज शेयर टॉप पर रहा।

पेटीएम के शेयर में 13% की ग्रोथ
पेटीएम के शेयरों में आज करीब लगभग 13% की ग्रोथ देखेने को मिली। ये चार महीनों में इसका सबसे बड़ा उछाल है। पेटीएम स्टॉक BSE पर 592.40 रुपए के ऊपरी स्तर पर पहुंचा। 12.20 बजे BSE पर शेयर 585 रुपए पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बार बंद के 12% ज्यादा है।
जी के शेयर्स में 15% का उछाल
जी इंटरनेटमेंट इंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) के शेयर आज 15 फीसदी चढ़ गए हैं। ZEEL के शेयर में उछाल की वजह इन्वेस्को द्वारा एक्स्ट्राऑर्डेनरी जनरल मीटिंग (EGM) न बुलाने की बात कहना। जी और सोनी के मर्जर के बाद से ही इन्वेस्को EGM बुलाकर 6 इंडिपेंडेंट डायरेक्टर नियुक्त करने की बात कर रहा था। इन्वेस्को का पूरा नाम इन्वेस्को डेवलपिंग मार्केट्स फंड है। ये कंपनी के पास जी में सबसे बड़ी शेयरहोल्डिंग है।

रुचि सोया का FPO आज से खुला
रुचि सोया का FPO यानी फॉलो ऑन पब्लिक ऑफर गुरुवार से खुल खुल गया है और यह 28 मार्च 2022 तक बोली लगाने को मिलेगा। इस इश्यू के जरिए स्वामी रामदेव की पतंजलि की योजना बाजार नियामक सेबी के न्यूनतम शेयरधारिता नियमों का पालन करने की है। 650 रुपए प्रति शेयर के प्राइस बैंड पर 4,300 करोड़ रुपए का FPO उपलब्ध है। जबकि स्‍टॉक एक्‍सचेंज में इसके एक शेयर की कीमत (CMP) 882 रुपए है।

पतंजलि की रुचि सोया में 98.9% हिस्सेदारी है और बाकी सार्वजनिक शेयरधारकों के पास है। FPO के बाद कंपनी में पतंजलि की हिस्सेदारी घटकर 81% रह जाएगी जबकि पब्लिक हिस्सेदारी बढ़कर 19% हो जाएगी। रुचि सोया ने बुधवार को एंकर निवेशकों से 1,290 करोड़ रुपए हासिल किए।

बुधवार को शुरूआती कारोबार में मार्केट में बढ़त दिखी
कल शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला था लेकिन दोपहर 12 बजे के बाद इसमें गिरावट देखी गई जो पूरे दिन बनी रही। जहां बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 209 पॉइंट की तेजी के साथ 58,198 पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 90 अंकों की बढ़त के साथ 17,405 पर खुला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here