शैनन गेब्रियल ने फिटनेस टेस्ट पास करके पाया इंग्लैंड सीरीज का टिकट

जमैका। शैनन गेब्रियल को ओल्ड-ट्रैफर्ड में हुए दो इंट्रा स्क्वाड मैचों में अपनी फिटनेस साबित करने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम में शामिल कर लिया गया है। इससे पहले शैनन गेब्रियल अपनी चोट से ठीक हो रहे थे और इसी वजह से उन्हें रिजर्व खिलाड़ियों के ग्रुप में रखा गया था।

वेस्टइंडीज टीम के चीफ सिलेक्टर रोजर हार्पर ने कहा, “मुझे खुशी हो रही है कि हम शैनन गेब्रियल को टेस्ट टीम में शामिल कर पाए हैं। गेब्रियल ने दिखाया है कि वो पूरी तरह से फिट हैं और तैयार हैं। शैनन गेब्रियल के अनुभव से टीम को फायदा मिलेगा और गेंदबाजी को भी मजबूती मिलेगी।

इंग्लैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज को 8 जुलाई से 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। इससे पहले अभ्यास के लिए इंट्रा-स्क्वाड अभ्यास मैच खेला गया। इसमें शैनन गेब्रियल ने काफी प्रभावित करते हुए अपनी फिटनेस को साबित किया। गेब्रियल ने तीन पारियों में 8 विकेट लिए और अब वो साउथैम्पटन में होने वाले मैच का हिस्सा हो सकते हैं।

आपको बता दें कि शैनन गेब्रयल का प्रदर्शन भारत के खिलाफ पिछले साल हुई टेस्ट सीरीज में प्रदर्शन काफी खराब रहा था। इसके बाद वो चोटिल हो गए, लेकिन आखिरकार उन्होंने अपनी फिटनेस और फॉर्म पर काम करते हुए वापसी की है।

वेस्टइंडीज की टीम अब मैनचेस्टर से साउथैम्पटन जाएगी, जहां टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट खेला जाना है। इसके बाद 16 जुलाई से दूसरा और 24 जुलाई से तीसरा टेस्ट मैनचेस्टर में खेला जाना है।

वेस्टइंडीज टीम – जेसन होल्डर (कप्तान), जरमैन ब्लैकवुड, एनक्रुमाह बोनर, क्रैग ब्रैथवेट, शमार ब्रूक्स, जॉन कैम्पबेल, रॉस्टन चेज, रकीम कॉर्नवॉल, शेन डाउरिच, केमार होल्डर, शाई होप, अल्जारी जोसेफ, रैमन रिफर, केमार रोच और शैनन गेब्रियल।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here