शोपियां में सुरक्षाबलों ने चार और आतंकियों को किया ढेर, 8 दिन में 6 एनकाउंटर, 18 आतंकी मारे

शोपियां। शोपियां जिले के पिंजोरा इलाके में सोमवार सुबह से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को ढेर कर दिया है। इस दौरान सुरक्षाबल के तीन जवान भी घायल हुए हैं। फिलहाल मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों की पहचान नहीं हो पाई है। सुरक्षाबलों को आतंकियों के शवों के साथ हथियार और गोला-बारूद भी बरामद हुआ है।
शोपियां जिले के पिंजोरा इलाके में भी सुरक्षाबलों को आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर सेना, पुलिस व सीआरपीएफ के जवानों ने आतंकियों की धर-पकड़ के लिए क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया। तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों को पास आते देख गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।
इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को मार गिराया है। इस दौरान तीन जवान भी घायल हुए हैं। घायल जवानों को तुरन्त अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां पर उनका उपचार जारी है। माना जा रहा है कि अब भी एक से दो आतंकी सुरक्षाबलों के घेरे में फंसे हुए है, जिससे मार गिराने के लिए अभियान जारी है।
उल्लेखनीय है कि रविवार को भी सुरक्षाबलों ने शोपियां जिले के रेबन गांव में हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर सहित पांच आतंकियों को मार गिराया था। पिछले 24 घंटों में सुरक्षाबलों ने शोपियां जिले में नौ आतंकियों को ढ़ेर कर दिया है।

सुरक्षा बलों ने रविवार को शोपियां के ही रेबन गांव में 5 आतंकवादियों को ढेर कर दिया था। एनकाउंटर में पुलवामा और कुलगाम का हिज्बुल कमांडर फारुक अहमद भट उर्फ नाली भी मारा गया। वह ए++ आतंकवादियों की लिस्ट में शामिल था।

Advertisement

8 दिन में 6 एनकाउंटर, 18 आतंकी ढेर
इंटेलीजेंस एजेंसी ने पिछले महीने पाकिस्तान से आतंकी घुसपैठ का अलर्ट किया था। उसके बाद सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर में तलाशी अभियान छेड़ रखा है।

1 जून: नौशेरा सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश करते हुए 3 पाकिस्तानी आतंकियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया।

2 जून: पुलवामा के त्राल इलाके में 2 आतंकी मारे गए।

3 जून: पुलवामा के ही कंगन इलाके में सुरक्षा बलों ने 3 आतंकियों को ढेर कर दिया।

5 जून: राजौरी जिले के कालाकोट में एक आतंकवादी मारा गया।

7 जून: शोपियां के रेबन गांव में 5 आतंकी मारे गए।

8 जून: शोपियां के पिंजोरा इलाके में 4 आतंकी ढेर।

दक्षिण कश्मीर से बेस शिफ्ट कर रहे आतंकवादी
5 जून को राजौरी में सुरक्षा बलों ने जिस आतंकवादी को ढेर किया था, वह उसी ग्रुप का था जो कश्मीर से मुगल रोड के रास्ते शोपियां होते हुए कालाकोट आया था। सुरक्षाबलों के मुताबिक कश्मीर घाटी में जारी ऑपरेशन की वजह से ये आतंकी भागकर जम्मू सेक्टर में पहुंचे थे।

सुरक्षाबलों ने बताया कि जब से घाटी में एक आतंकी संगठन के टॉप कमांडर का खात्मा किया है, तब से आतंकी दक्षिण कश्मीर से अपना बेस राजौरी और पुंछ में शिफ्ट कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here