शोपियां। शोपियां जिले के तुर्कवंगम इलाके में मंगलवार सुबह से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है। फिलहाल इस मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों की पहचान नहीं हो पाई है। सुरक्षाबलों को आतंकियों के शवों के साथ दो एके-47 और इंसास राइफल भी बरामद हुई है। माना जा रहा है कि अभी और भी आतंकी सुरक्षाबलों के घेरे में फंसे हुए है जिन्हें मार गिराने के लिए सुरक्षाबलों का अभियान जारी है।
शोपियां जिले के तुर्कवंगम इलाके में सुरक्षाबलों को आतंकियों के छिपे होेने की सूचना मिली। इस आधार पर सेना की 44 आरआर, पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने आतंकियों की धर-पकड़ के लिए संयुक्त तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों को पास आते देख गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है। माना जा रहा है कि अभी और आतंकी सुरक्षाबलों के घेरे में फंसे हुए हैंं जिन्हें मार गिराने के लिए मुठभेड़ जारी है।
Advertisement