शौक ने उदिता को बना दिया उद्यमी, अब 1500 लोगों को रोजगार से जोड़ने की योजना

लखनऊ। हर इंसान का एक शौक होता है। यह शौक अगर किसी दूसरे के भी काम आ जाए तो वह एक मिसाल बन जाता है। उत्तर प्रदेश के झांसी की उदिता गुप्ता इसका सबूत हैं। बचपन से जिंदगी में कुछ क्रिएटिव करने की उनकी चाह थी। शादी हुई, उसके बाद भी अपने शौक को वह पूरा न कर सकीं। लेकिन उनका यह शौक आज न केवल उनके परिवार का साधन बना बल्कि सैकड़ों महिलाओं को भी वह रोजगार दे रही हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) योजना से 50 लाख का लोन पाने से वह बेहद खुश हैं। अब वह क्षमता विस्तार के साथ और लोगों को भी रोजगार देने की तैयारी में हैं।
वैसे तो उत्तर प्रदेश में महिला सशक्तिकरण को लेकर कई मिसालें देखने को मिलती हैं लेकिन, झांसी की महिला उदिता गुप्ता ने साबित कर दिया कि अगर किसी चीज को पाने की ललक हो तो आपका साथ हर कोई देता है। उन्होंने अपनी लगन और मेहनत के भरोसे ही आज पूरे झांसी में अपना नाम कमाया है। कहने को तो ये पोस्ट ग्रेजुएट हैं, लेकिन उसके बाद भी एक कुशल हाउस वाइफ बनकर अपने परिवार को चलाती रही। लेकिन उन्होंने अपने बचपन के उस शौक को अपने से अलग नहीं होने दिया।
साल 2008 में उदिता ने अपने घर में ही सॉफ्ट टॉयज, पिलोस बनाना शुरु कर दिया। दो हजार वर्ग फिट की जगह में छोटी-छोटी मशीनें लगाकर एक छोटा कारोबार शुरु किया। इसमें करीब तीन-चार सौ महिलाओं को रोजगार मिल रहा था। उदिता ने बताया कि उस वक्त कहने को तो तमाम लोग इस तरह के कार्यों को कर रहे थे लेकिन गुणवत्ता का टैग उन्हीं को मिला था। झांसी में इकलौता उनका शोरुम था जो गुणवत्ता के मामले में अव्वल था। खैर, धीरे-धीरे उन्होंने अपने कार्य को आगे बढ़ाया और यह सिलसिला 2018 तक ऐसे ही चलता रहा।
इसके बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जब अभिनव योजना एक जनपद एक उत्पाद का शुभारंभ किया तो मानो उदिता गुप्ता को नया जीवन सा मिल गया हो। वह बताती हैं कि अखबार में जब उन्होंने यह पढ़ा कि झांसी के सॉफ्ट ट्वॉयज को एक जिला एक उत्पाद में शामिल किया गया है, तो मानो उनकी खुशी को रफ्तार सी मिल गई हो। इसे पढ़ने के बाद उन्होंने अपने दोस्तों के साथ इसकी चर्चा की और सीधे उद्योग विभाग के कार्यालय जाकर अपने कार्यों के बारे में अधिकारियों को जानकारी दी। नतीजन उन्होंने बाकयदा ट्रेंनिंग कराकर उनके सपनों में पंख लगाने का काम किया।
उदिता ने एमएसएमई सेक्टर के ओडीओपी योजना के तहत 50 लाख का लोन लिया है, ताकि वह अपने इस शोरूम को और बड़ा कर कम से कम 1500 लोगों को रोजगार से जोड़ सकें। उदिता ने इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद भी दिया है और कहा कि पहली बार किसी मुख्यमंत्री ने ऐसे लोगों के बारे में सोचा और उन्हें प्रेरित किया है।
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here