श्रमिकों से बोले एसओ, ’रास्ते में कोई तकलीफ हो तो फोन करके बताना…’

मेरठ। लॉकडाउन के दौरान प्रशासन द्वारा प्रवासी मजदूरों को उनके घर वापस भेजे जाने की प्रक्रिया लगातार जारी है। इसी कड़ी में शनिवार को भी विभिन्न जनपदों के सैकड़ों मजदूरों को रोडवेज बसों के जरिए मेरठ से उनके घरों के लिए रवाना किया गया। इस दौरान थानाध्यक्ष सदर विजय कुमार गुप्ता ने प्रवासी मजदूरों को अपना मोबाइल नंबर भी दिया। इसी के साथ उन्हें आश्वस्त किया कि यदि रास्ते में किसी प्रकार की तकलीफ हो तो वह उनके नंबर पर संपर्क करें, पुलिस यथासंभव उनकी मदद करेगी।

शनिवार को भैंसाली रोडवेज बस स्टैंड से लगभग पांच सौ प्रवासी मजदूरों को हरदोई, बहराइच, उन्नाव और सीतापुर जनपद के लिए रवाना किया गया। इस दौरान थानाध्यक्ष सदर विजय कुमार गुप्ता ने छीपी टैंक स्थित सेंट थॉमस इंग्लिश मीडियम स्कूल के सहयोग से सभी प्रवासी मजदूरों को बिस्किट, ब्रेड, चना और पानी वितरित किया। साथ ही मजदूरों को खाने के पैकेट भी दिए गए। जिससे उन्हें रास्ते में खाने-पीने की कोई परेशानी ना हो।

एसओ सदर ने मजदूरों को अपना मोबाइल नंबर भी दिया। जिससे रास्ते में किसी भी तरह की परेशानी होने पर वह उनसे संपर्क कर सकें। बताते चलें कि पिछले कुछ दिनों से प्रशासन द्वारा आसपास के जिलों में फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके घर वापस भेजा जा रहा है। इससे पहले भी मेरठ से ट्रेन और बसों से प्रवासी कामगारों को उनके घरों को भेजा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here