श्रीनगर : खुल गया ट्यूलिप गार्डन, खिली हुई धूप ने किया मेहमानों का स्वागत

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में गुरुवार को 4 दिन बाद धूप खिली और मौसम खुशगवार हो गया। साथ ही श्रीनगर का मशहूर खूबसूरत ट्यूलिप गार्डन भी जनता के लिए खुल गया है। मौसम विभाग ने सप्ताहांत तक मौसम के शुष्क रहने की संभावना जताई है। इस ट़्यूलिप गार्डन में 64 से ज्यादा किस्मों के 15 लाख ट्यूलिप फूल खिले हुए हैं।

Advertisement

इसके अलावा अन्य प्रजातियों जैसे हाईएसिन्थ्स, डैफोडिल्स और रेनकुलस के हजारों फूल भी ट्यूलिप गार्डन के किनारे पर खिले हुए हैं। महामारी के कारण पूरे एक साल तक प्रभावित रहे पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए केंद्र शासित प्रदेश का पर्यटन विभाग गुरुवार से ट्यूलिप उत्सव मना रहा है।

इस बीच श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 4.7 डिग्री सेल्सियस, पहलगाम में माइनस 1.5 और गुलमर्ग में माइनस 3.5 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं लद्दाख के लेह शहर में रात का न्यूनतम तापमान माइनस 1.4, कारगिल में माइनस 2.9 डिग्री और द्रास में माइनस 10.8 डिग्री दर्ज हुआ। साथ ही जम्मू शहर में न्यूनतम तापमान 12.7 डिग्री, कटरा में 11.7, बटोटे में 5.9, बनिहाल में 6.2 और भद्रवाह में 2.7 डिग्री दर्ज हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here