नई कोलंबो। दुनियाभर में कोविड-19 महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच भारत सरकार ने अन्य देशों में फंसे भारतीयों को वापस लाने की मुहिम छेड़ी हुई है। इसके तहत ‘वंदे भारत’ और ‘ऑपरेशन समुद्र सेतु’ अभियान के तहत लगातार लोगों की स्वदेश वापसी सुनिश्चित करने का सिलसिला जारी है। इस क्रम में ‘ऑपरेशन समुद्र सेतु’ के तहत सोमवार को आईएनएस जलाशय श्रीलंका में फसें भारतीय नागरिकों को स्वदेश वापस लाने के लिए कोलंबो पहुंच चुका है।
जहाज में लगभग 700 भारतीय नागरिकों के शामिल होने की उम्मीद है। रक्षा सूत्रों के अनुसार यह पोत एक जून को कोलंबो से रवाना होगा और दो जून को तमिलनाडु के तूतीकोरिन पहुंचेगा। इससे पहले ऑपरेशन समुद्र सेतु के तहत आईएनएस जलाशय से करीब 1286 नागरिकों को वापस देश लाया गया था।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में ‘ऑपरेशन समुद्र सेतु’ के तहत भारतीय नौसेना में शामिल आईएनएस जलाशय ने 698 नागरिकों को केरल के कोच्चि हार्बर पहुंचाया था। इस दौरान आईएनएस जलाशय में सवार एक गर्भवती महिला ने भारतीय नौसेना को धन्यवाद दिया था और देश की रक्षा में अपना सर्वस्व लुटाने वाले जवानों पर गर्व जताया था।