संयुक्त राष्ट्र : Land for Life अवार्ड से नवाज़ा गया भारतीय पर्यावरण संगठन

न्यूयॉर्क। संयुक्त राष्ट्र मरुस्थलीकरण प्रतिरोध सभा (यूएनसीसीडी) ने राजस्थान स्थित पर्यावरण संगठन फैमिलियल फॉरेस्ट्री को इस साल के प्रतिष्ठित लैंड फॉर लाइफ अवार्ड से नवाजा है। फैमिलियल फॉरेस्ट्री का नेतृत्व जलवायु कार्यकर्ता करते हैं और इसके संस्थापक श्याम सुंदर ज्यानी हैं।

“आठ सदस्यीय अंतरराष्ट्रीय जूरी ने भारत में राजस्थान के फैमिलियल फॉरेस्ट्री को इस वर्ष के लैंड फॉर लाइफ अवार्ड से सम्मानित किया है। इसका कार्य भूमि बहाली एवं संरक्षण पद्धति है, यह समुदायों की भलाई को बढ़ावा देता है और प्रकृति के साथ उनके संबंधों को बेहतर बनाता है।

जूरी फैमिलियल फॉरेस्ट्री की उपलब्धियों और एक पेड़ को परिवार से जोड़ने और परिवार के हरे सदस्य के रूप में मानने की इसकी प्रकृति से प्रभावित है।”

अवार्ड की घोषणा 17 जून को विश्व मरुस्थलीकरण एवं सूखा दिवस के अवसर पर कोस्टा रिका के राष्ट्रपति कार्लोस अल्वाराडो क्वेसाडा ने गुरुवार को आयोजित एक वर्चुअल हाई-लेवल फोरम में की। कोस्टा रिका ने इस साल वैश्विक निरीक्षण कार्यक्रम की मेजबानी की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here