जेद्दाह। सउदी अरब में किंग अब्दुल अजीज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को रविवार को फिर से खोल दिया गया। कोरोना के कारण इसे बंद कर दिया गया था। इस दौरान प्रशासन के निर्देशों का पालन किया गया और सावधानी बरती गई। हवाईअड्डे पर आने वाले लोगों की और यात्रियों की थर्मल कैमरा से जांच की गई। सीढियों पर स्टरलाइजिंग उपकरण लगाए गए हैं। शारीरिक दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) का पालन हो इसको ध्यान में रखते हुए जमीन पर स्टीकर चिपकाए गए।
हवाईअड्डे के जनरल डायरेक्टर इसाम नूअर ने बताया कि हवाई अड्डे से रविवार को 40 आनेजाने वाली फ्लाइट्स का संचालन किया गया। इनमें 16 फ्लाइट्स सउदी एयरलाइन की थी, 12 फ्लाइट्स फ्लाईअडील एयरलाइन की थी और 12 फ्लाइनास एयरलाइन की थी जो रियाद, दम्मम, आभा, जिजैन की ओर जा रही थी या वहां से आ रही थी।
इससे पहले जनरल अथॉरिटी ऑफ सिविल एविएशन ने घोषणा की थी कि वह किंगडम के भीतर घरेलू उड़ानों को शुरू करेगा और इसकी शुरुआत 31 मई से होगी। उल्लेखनीय है कि सउदी अरब में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए 20 मार्च से आंतरिक तौर पर सभी घरेलू उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।