सकारात्मक वैश्विक रुख के चलते बढ़त के साथ खुले सूचकांक, सेंसेक्स 650 अंक उछला

नई दिल्ली। कोरोना वैक्सीन का कच्चा माल देने के लिए अमेरिका के राजी होने और वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख के चलते भारतीय शेयर बाजार सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को बढ़त के साथ खुले हैं। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 318.92 अंक की बढ़त के साथ 48,197.37 पर खुला है। सोमवार सुबह 10 बजकर 42 मिनट पर सेंसेक्स 1.42 फीसद या 677.92 अंक की बढ़त के साथ 48,556.37 पर ट्रेड करता दिखाई दिया।

शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 28 शेयर हरे निशान पर और दो शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखे। सबसे अधिक तेजी आईसीआईसीआई बैंक में 3.96 फीसद और ओएनजीसी में 2.78 फीसद देखी गई।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के सूचकांक निफ्टी की बात करें, तो यह सोमवार को 14,449.45 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार में यह 0.87 फीसद या 124.35 अंक की तेजी के साथ 14,465.70 पर ट्रेड करता दिखाई दिया। शुरुआती कारोबार में 50 शेयरों वाले निफ्टी के 44 शेयर हरे निशान पर और 6 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखे।

ये कारक तय करेंगे बाजार की दिशा

इस हफ्ते कोरोना संक्रमण की स्थिति, कंपनियों के तिमाही नतीजों और ग्लोबल ट्रेंड पर निवेशकों की निगाह रहेगी। इस हफ्ते वायदा सौदों के निपटान का भी बाजार की चाल पर असर दिख सकता है। इन परिस्थितियों में बाजार में उठापटक का अनुमान है। देश में गंभीर होती कोरोना संक्रमण की स्थिति से निवेशक सहमे हैं। पिछले हफ्ते बीएसई के सेंसेक्स में 953.58 अंकों की गिरावट दर्ज की गई थी।

कई राज्यों में स्थानीय स्तर पर लाकडाउन जैसी स्थितियों के कारण भी बाजार में नरमी दिख रही है। रेलिगेयर ब्रोकिंग के वीपी रिसर्च अजीत मिश्रा ने कहा, ‘इस हफ्ते भी बाजारों में उतार-चढ़ाव थमता नहीं दिख रहा है। कुछ आर्थिक गतिविधियों पर निवेशकों की निगाह रहेगी। अप्रैल के वायदा सौदों का इस हफ्ते निपटान होना है। दूसरी ओर, 30 अप्रैल को कोर सेक्टर का डाटा भी जारी होगा। इनके अलावा कोरोना के मामलों के असर को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here