गौतमबुद्धनगर। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले के ग्रेटर नोएडा में मंगलवार सुबह कानून व्यवस्था को धता बताते हुए कुछ लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग-91 पर घोड़ों के साथ बाइक की रेस का आयोजन कर दिया। करीब 10 किमी की रेस में पुलिसिंग व्यवस्था नदारद रही। रेस में शामिल लोग हाईवे पर हंगामा करते रहे। इसका वीडियो जब सामने आया तो पुलिस हरकत में आई। आयोजक समेत 9 लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने घोड़ा मालिकों की पहचान कर ली है। जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी होगी।
कोतवाली दादरी क्षेत्र से होकर गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग-91 पर हुए इस आयोजन में बड़ी संख्या में बाइक सवार, थ्री व्हीलर और लोगों ने हिस्सा लिया। गाड़ियों के बीच दौड़ते घोड़े भले ही लोगों को रोमांचित कर रहे थे, लेकिन ये किसी बड़े हादसे को दावत देने के लिए काफी था। घोड़ों की इस रेस ने न केवल लोगों के लिए खतरा बढ़ाया, बल्कि पुलिस के पेट्रोलिंग की पोल भी खोल दी।
ग्रेटर नोएडा जोन तीन के एडीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि कोतवाली दादरी के प्रभारी को सूचना मिली थी कि दादरी बाईपास पर घोडों की दौड़ का आयोजन किया जा रहा है। रेस के आयोजकों और रेस में हिस्सा लेने वाले 9 लोगों को हिरासत में लेकर मामले की जांच की जा रही है। बबन, कासिम, अरशद, साजिद, फुरकान, शाहरुख, आस मौहम्मद, हसन, यासीन को हिरासत में लिया है। पुलिस इनके कब्जे से दो थ्रीव्हीलर, एक कार जब्त की है।