सड़क किनारे सो रही 3 महिलाओं को मालवाहक ने रौंदा, वृद्ध महिला की मौत

वाराणसी। चोलापुर थाना क्षेत्र के अजगरा हाजीपुर गांव के चौहान बस्ती के समीप तेज रफ्तार मालवाहक मैजिक ने शुक्रवार देर रात घर के बाहर सो रही तीन महिलाओं को रौंद दिया। हादसे में एक वृद्ध महिला की मौत हो गई। वहीं, दो गम्भीर रूप से जख्मी हो गई। घायल महिलाओं की चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को सूचना देकर घायल महिलाओं को निकट स्थित अस्पताल पहुंचाया। जहां उनकी हालत गम्भीर देख उन्हें बीएचयू रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मालवाहक मैजिक को चालक समेत गिरफ्तार कर लिया है। चालक ने बताया कि अचानक टायर फटने से वाहन असंतुलित हो गया। जिससे हादसा हो गया।
हाजीपुर चौहान बस्ती में बबलू चौहान की सड़क किनारे झोपड़ीनुमा घर है। शुक्रवार की देर रात गर्मी लगने पर बबलू की मां 75 वर्षीय खरपन्ती देवी, बहन 40 वर्षीय पार्वती देवी, और भांजी संगीता 29 वर्ष चारपाई निकाल कर घर के बाहर सो रही थी।  इसी दौरान वाराणसी से बेला जा रहे मालवाहक का टायर चौहान बस्ती के समीप फट गया। इससे असंतुलित हुई गाड़ी पटरी पर चारपाई लगाकर सो रही खरपन्ती देवी, पार्वती देवी और संगीता को रौंदते हुए झोपड़ी में जा घुसी।
घायल महिलाओं की चीख पुकार पर जुटे आसपास के लोगों के साथ परिजनों ने उन्हें चोलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। जहां उनकी हालत देख चिकित्सकों ने उन्हें मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा भेज दिया। अस्पताल पहुंचने के पहले ही खरपन्ती देवी की मौत हो गई। वहीं पार्वती और उसकी बेटी की हालत देख उन्हें बीएचयू रेफर कर दिया गया। हादसे से चौहान बस्ती में शोक छा गया। घायल महिलाओं के परिजन भी घटना से बदहवाश हो गये।
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here