सपा के 3 बागी विधायक अमित शाह से मिले, सियासी हलचल तेज

उत्तर प्रदेश में 2024 के राज्यसभा चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी (सपा) का साथ छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के पक्ष में मतदान करने वाले तीन विधायकों ने हाल ही में दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है।

Advertisement

गृह मंत्री से मिलने वालों में राकेश सिंह, विनोद चतुर्वेदी और अभय सिंह शामिल थे। इस मुलाकात के दौरान बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद संजय सेठ भी मौजूद रहे। माना जा रहा है कि इन नेताओं ने उत्तर प्रदेश की मौजूदा सियासी स्थिति पर चर्चा की।

कैबिनेट विस्तार और संगठन में बदलाव की अटकलें

यह मुलाकात ऐसे समय पर हुई है जब राज्य में कैबिनेट विस्तार और संगठन में फेरबदल की चर्चाएं जोरों पर हैं। इसे लेकर राजनीतिक गलियारों में कई कयास लगाए जा रहे हैं।

अभय सिंह ने साझा की तस्वीर

अभय सिंह ने गृह मंत्री से मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा, “भारतीय राजनीति के चाणक्य, देश के यशस्वी गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से शिष्टाचार भेंट कर आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन प्राप्त किया। उनका प्रेरणादायी मार्गदर्शन और आशीर्वाद सदैव ऊर्जा और उत्साह प्रदान करता है।”

इस मुलाकात के बाद उत्तर प्रदेश की राजनीति में हलचल और तेज हो गई है, और अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आगे क्या सियासी समीकरण बनते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here