सपा ने लखनऊ आइजी रेंज को हटाने के लिए चुनाव आयोग को दोबारा लिखा पत्र

लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने एक बार फिर लखनऊ की आइजी रेंज लक्ष्मी सिंह को हटाने की मांग की है। पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी ने मुख्य चुनाव आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग को दोबारा पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि लखनऊ की सरोजनी नगर सीट से उनके पति राजेश्वर सिंह भाजपा के टिकट से चुनाव लड़ रहे हैं। वे अपने पति के पक्ष में मतदान के लिए पद का दुरुपयोग कर पुलिस विभाग के कर्मचारियों तथा मतदाताओं पर दबाव बना रही हैं जिससे चुनाव प्रभावित हो रहा है।

मतदान प्रभावित करने का लगाया आरोप: राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने सात फरवरी को भी लक्ष्मी सिंह को हटाने के लिए शिकायती पत्र चुनाव आयोग को लिखा था, किंतु अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इसलिए दोबारा पत्र लिखकर तत्काल प्रभाव से आइजी रेंज को पद से हटाने की मांग की गई है ताकि स्वतंत्र, निष्पक्ष व निर्भीक चुनाव हो सके।

वहीं, समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने भी भारत निर्वाचन आयोग पत्र भेजकर शिकायत की है कि उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में पुलिस कर्मियों से उनके मतदाता पहचान पत्र संख्या, विधान सभा का नाम, संख्या, मतदेय स्थल व क्रमांक संख्या का विवरण लिया जा रहा है, परंतु पोस्टल बैलट उन्हे उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। चुनाव आयोग इस पर तत्काल कार्रवाई करे।

पहले चरण की वोटिंग के दौरान भी चुनाव आयोग को लिखे थे ढेरों पत्र: उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पहले चरण की वोटिंग के दौरान समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग को मतदान के दौरान गड़बड़ी की शिकायत करने के लिए कई पत्र लिखकर ट्वीट किए थे। वहीं लखनऊ आइजी रेंज को हटाने के लिए सपा इससे पहले भी एक बार चुनाव आयोग को पत्र लिख चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here