सपा प्रदेश अध्यक्ष की जुबान फिसली: कहा- अखिलेश कर रहे हैं किसानों का उत्पीड़न

जालौन। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल कोंच तहसील के अंतर्गत आने वाले गांव रवा में किसान नौजवान पटेल यात्रा में पहुंचे थे। कार्यक्रम की शुरूआत में पहले तो प्रदेश अध्यक्ष सोते हुए नजर आए। उसके बाद जब नींद से उठे तो अपने ही पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव को किसानों का दुश्मन बता दिया।

Advertisement

गलती से निकला अखिलेश का नाम

कार्यक्रम के दौरान उन्होंने प्रदेश और केंद्र की भाजपा सरकार की नीतियों पर भी जमकर हमला बोला। जनसभा को संबोधित करने के बाद उन्होंने मीडिया से बात की। बयान देने के दौरान उनकी जुबान फिसल गई और उन्होंने अपनी ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर आरोप लगा दिए। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव किसानों का उत्पीड़न कर रहे हैं।

मांगने लगे आशीष मिश्रा का इस्तीफा

उन्होंने कहा कि देश में 45 साल तक कांग्रेस ने किसानों को लूटा है। किसान के लिए कांग्रेस सिर्फ घड़ियाली आंसू बहाती है। प्रदेश अध्यक्ष लखीमपुर से सांसद और देश के गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा की जगह उनके बेटे का इस्तीफा मांगने की बात करने लगे।

जब उनसे सवाल किया गया कि गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा है न कि उनके बेटे तो उनके बेटे से किस आधार पर इस्तीफा मांगा जा रहा है, तो वह बोले कि इस्तीफा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देना चाहिए जो दिल्ली वाले हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here