सपा सांसद बर्क को मिला नोटिस, 16 जनवरी तक देना होगा जवाब

उत्तर प्रदेश के संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क को बगैर नक्शा पास कराए घर निर्माण के मामले में अब 16 जनवरी तक नोटिस का जवाब देना होगा. एसडीएम वंदना मिश्रा ने बताया कि सांसद को 16 जनवरी का एक नोटिस दिया गया है. जिसमें वह पक्ष प्रस्तुत करेंगे.

Advertisement

पहले उनके पास 27 दिसंबर तक का समय था. इस दौरान उनके द्वारा एक आपत्ति प्रस्तुत की गई. जिसके बाद पुनः उन्हें अब 16 जनवरी को जवाब देना है. एसडीएम ने कहा कि अगर वह दी गई तिथि में जवाब नहीं देते हैं, तो जो भी नियमानुसार कार्यवाही होगी उसको अमल में लाया जाएगा.

प्रशासन के इस कदम से सांसद की मुश्किलें बढ़ सकती हैं क्योंकि इसके अलावा उनके खिलाफ पहले ही कई मामले दर्ज हो चुके हैं. सांसद के खिलाफ पुलिस ने पहले हिंसा भड़काने का मुकदमा दर्ज किया था और फिर गाड़ी से संबंधित आदेश की जांच शुरू की थी. इसके बाद, बिजली चोरी के मामले में उन पर जुर्माना भी लगाया गया था. इसके अलावा उनके पिता पर भी जूनियर इंजीनियर को धमकाने का मामला दर्ज किया गया था.

समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है. एक के बाद एक नया मुकादमा उनकी राजनीति छवि को धूमिल कर सकता है. ऐसे में अब उनको 16 जनवरी को अपना पक्ष रखने का मौका दिया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here