नई दिल्ली। भारत-चीन के बीच पिछले पीछले कुछ दिनों से लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर तनाव चल रहा है। इसे लेकर दोनों देशों के बीच सैन्य और कूटनीतिक स्तर की बातचीत भी की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लद्दाख की गलवान घाटी में भारत और चीन की सेनाएं कुछ पीछे हट गई हैं।
बताया जा रहा है कि चीनी सैनिक दो किलोमीटर पीछे हट गए हैं और भारतीय सेना एक किलमीटर पीछे हट गई है। भारत और चीन की सेना फिंगर फोर इलाके में कई हफ्ते से एक दूसरे के सामने डटी हुई हैं। गलवान घाटी में फोर फिंगर क्षेत्र में भारत-चीन सैनिकों के बीच बीते कुछ दिनों से तनाव बना हुआ है। बताया जा रहा है कि यहां का पैंगोंग इलाका सबसे अधिक विवादों में है। 6 जून को दोनों देशों के बीच अहम बैठक रिपोर्ट्स के मुताबिक 6 जून को दोनों देशों के बीच अहम बैठक होने जा रही है।
इस बैठक में पैंगोंग पर ही अधिक फोकस रहने की संभावना है। चीनी सैनिक फिंगर फोर इलाके में कई सप्ताह डटी हुई है जो भारत के नियंत्रण में है। लद्दाख के सीमाई क्षेत्र में वह अपना दम दिखाने की कोशिश कर रही है। भारतीय सेना भी उसके सामने डटी हुई है। अब 6 जून को दोनों देशों की सेना के बीच बातचीत करने जा रही है। ये बैठक 6 जून को प्रस्तावित है। बैठक में दोनों सेनाओं के लेफ्टिनेंट जर्नल रैंक के अधिकारी हिस्सा लेंगे। इस मीटिंग को भारत की तरफ से लेह स्थित 14 कॉर्प कमांडर का डेलीगेशन लीड करेगा। यह उच्च स्तरीय मीटिंग बॉर्डर पर संकट खत्म करने के लिहाज से काफी अहम मानी जा रही है।