सफाई के मामले में नोएडा प्रदेश में अव्वल, नेशनल रैंकिंग में मिला 25वां स्थान

नोएडा। स्वच्छ भारत अभियान के वार्षिक सर्वेक्षण में नोएडा को प्रदेश में पहला और देश में 25वां स्थान मिला है। यह सर्वेक्षण 10 लाख की आबादी वाले शहरों में किया गया था। इस बार शहर के 1.40 लाख से अधिक लोगों ने सर्वेक्षण में हिस्सा लिया था। प्रदेश में कुल 59 व देश में 382 शहरों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। 2019 में नोएडा को 150वां स्थान और 2018 में 324वां स्थान मिला था। मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी ने कहा कि यह बेहद खुशी की बात है। अगले वर्ष देश में प्रथम स्थान लाने का लक्ष्य रहेगा।

24 जून को मिली थ्री स्टार रेटिंग
नोएडा में अक्टूबर 2019 से मार्च 2020 तक तीन मानकों खुले में शौच (ओएडीएफ), कचरा मुक्त शहर, सिटीजन फीडबैक में मूल्यांकन किया गया था। खुले में शौच कैटेगरी में पूरे नोएडा में 101 सार्वजनिक शौचालयों, 56 सामुदायिक शौचालयों व 9 पिंक टायलेट का निरीक्षण किया गया। जनवरी 2020 में ओडीएफ प्लस प्लस की श्रेणी प्रदान की गई।

इसी तरह कचरा मुक्त श्रेणी में कूड़े घर को समाप्त कर विलोपित कूड़ा घर स्थापित करना, घरों से सूखा व गीला अलग-अलग कचरा एकत्रित करना, रात्रि स्वीपिंग, डस्टबिन लगाना, सूखे कूड़े के निस्तारण के लिए एमआरएफ सेंटर बनाना, प्लास्टिक प्रतिबंध, वैज्ञानिक तरीके से निस्तारण, नालों की साफ सफाई आदि का मूल्यांकन किया गया। जिसके बाद कचरा मुक्त प्रबंधन शहरों में 24 जून को नोएडा को शामिल कर ‘थ्री स्टार’ रेटिंग दी गई।

ओडीएफ प्लस-प्लस में भी प्रदेश का पहला शहर बना नोएडा
जन स्वास्थ्य विभाग उप महाप्रबंधक एससी मिश्रा ने बताया कि लैंडफिल, ठोस अपशिष्ट और ओडीएफ प्रबंधन में नोएडा ने बहुत बेहतर तरीके से काम किया है। भविष्य में यह जीवन की गुणवत्ता में सुधर करेगा, लोगों के लिए उदाहरण बनेगा। ओडीएफ प्लस प्लस और थ्री स्टार रेटिंग वाला प्रदेश का पहला शहर बना था। अब स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रदेश में पहला और देश में 25वां स्थान मिलना गौरव की बात है।

मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने किया ट्वीट
नोएडा की सीईओ ऋतु माहेश्वरी ने ट्वीट करके सूचना शहर के लोगों के साथ साझा की। उन्होंने ट्वीट में लिखा, मुझे यह जानकारी साझा करते हुए खुशी हो रही है। नोएडा को स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 में उत्तर प्रदेश में पहला और देश में 25वां स्थान मिला है। यह पिछले सालों के मुकाबले ऊंची छलांग है। मैं इस उपलब्धि के लिए प्राधिकरण के सभी अधिकारियों, स्टाफ, कर्मचारियों और शहर के निवासियों को धन्यवाद ज्ञापित करती हूं। अब हमें देश में नंबर वन बनने के लिए काम करना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here