लखनऊ। समग्र शिक्षा अभियान के तहत हर ब्लॉक में तीन-तीन डाटा एंट्री ऑपरेटर रखे जाएंगे। दो महीने के लिए इन्हें यू डायस (यूनीफाइड डिस्ट्रिक्ट इनफार्मेशन सिस्टम ऑफ एजुकेशन) डाटा भरने के लिए रखा जाएगा। ये ऑपरेटर 2019-20 का यू डायस डाटा भरेंगे।
Advertisement
इस संबंध में सर्व शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशक विजय किरन आनंद ने डेली वेजेस के आधार पर डाटा एंट्री ऑपरेटर को रख कर समयबद्ध तरीके से शुद्ध व विसंगति रहित डाटा भरने के आदेश दिए हैं। दरअसल इस यू डायस के आधार पर ही अब वार्षिक कार्ययोजना को मंजूरी दी जाती है लिहाजा इसमें विसंगति होने पर राज्यों को नुकसान उठाना पड़ता है।