नई दिल्ली। पब्लिक सेक्टर की कंपनी BSNL ने अपने यूजर्स के लिए एक और लंबी वैलिडिटी वाले प्रीपेड प्लान को लॉन्च किया है। इस प्रीपेड प्लान में यूजर्स को 600 दिनों की वैलिडिटी ऑफर की जा रही है। ये अब तक की सबसे लंबी वैलिडिटी वाला प्रीपेड प्लान है। BSNL के अलावा अन्य टेलिकॉम ऑपरेटर्स Airtel, Vodafone और Jio यूजर्स को अधिकतम 365 दिनों की वैलिडिटी वाले प्रीपेड प्लान ऑफर कर रहे हैं।
इस प्रीपेड प्लान में यूजर्स को किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का लाभ ले सकते हैं। साथ ही, यूजर्स को 60 दिनों के लिए फ्री कॉलबैक टोन ऑफर किया जा रहा है। हालांकि, BSNL के इस प्रीपेड प्लान में यूजर्स को किसी भी तरह का डाटा ऑफर नहीं किया जा रहा है।
अन्य टेलिकॉम कंपनियों की तरह ही BSNL ने अपने इस प्रीपेड प्लान को 2,399 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। इस प्रीपेड प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग ऑफर की जा रही है। हालांकि, इसमें कंपनी ने डेली कॉल लिमिट लगाई है। यूजर्स एक दिन में 250 फ्री मिनट्स के ज्यादा बात नहीं कर सकते हैं।
इसके अलावा इस प्रीपेड प्लान में यूजर्स को प्रतिदिन 100 फ्री SMS ऑफर किया जा रहा है। कंपनी अपने इस प्रीपेड प्लान में किसी भी तरह का फ्री डाटा ऑफर नहीं कर रही है। इसमें यूजर्स को 60 दिनों के लिए फ्री रिंगबैक टोन भी ऑफर किया जा रहा है।
इससे पहले भी कंपनी ने अपने 699 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को लॉन्च किया है। इस प्रीपेड प्लान में यूजर्स को 180 दिनों की वैलिडिटी ऑफर की जा रही है। इस प्रीपेड प्लान में यूजर्स को ऑफर के तौर पर 20 दिनों की अतिरिक्त वैलिडिटी ऑफर की जा रही है। इस प्रीपेड प्लान में रेग्यूलर 160 दिनों की वैलिडिटी ही दी जाती है। इसमें मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें यूजर्स को प्रतिदिन 250 फ्री मिनट किसी भी नेटवर्क पर कॉल करने के लिए ऑफर किया जाता है। साथ ही, यूजर्स को प्रतिदिन 100 SMS और 500MB डाटा का भी लॉभ दिया जा रहा है। इसमें भी यूजर्स को 60 दिनों के लिए फ्री रिंगबैक टोन ऑफर किया जा रहा है।