सरकार के चार साल : यूपी में हुआ रिफार्म, परफार्म और ट्रांसफार्म : उपेन्द्र तिवारी

बलिया। प्रदेश की सरकार के चार साल पूरे हुए हैं। इन चार सालों में किए बेहतर कार्यों को लेकर योगी सरकार जनता के बीच है। फेफना विधानसभा क्षेत्र से दूसरी बार विधायक बने भाजपा के कद्दावर नेता खेल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेन्द्र तिवारी का दावा है कि विगत चार सालों में यूपी के अंदर रिफार्म, परफार्म और ट्रांसफार्म के जरिए जन सामान्य का जीवन बेहतर हुआ है। प्रस्तुत है उनसे बातचीत के प्रमुख अंश…
सवाल : योगी सरकार के चार साल पूरे हुए हैं। इस पर आपकी पहली टिप्पणी क्या होगी?
जवाब : केंद्र की नरेंद्र मोदी व प्रदेश की योगी जी की सरकार प्रदेश का चहुंमुखी विकास कर रही है। सरकार द्वारा कराए गए विकास कार्य जन-जन में दिखने लगे हैं।
सवाल : योगी सरकार में आप खेल जैसे अहम महकमे को संभाल रहे हैं। प्रदेश में खेलों को लेकर कितना काम हुआ है?
जवाब : मुझे इस बात का गर्व है कि मुझे प्रधानमंत्री मोदी जी के फिट इंडिया मूवमेंट को आगे बढ़ाने का मौका मिला है। प्रदेश की ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने के लिए सरकार गांव-गांव खेल सुविधाओं को विकसित कर रही है। ओपन जिम इसमें सहायक सिद्ध होगा। प्रदेश में अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाओं का विकास किया जा रहा है।
सवाल : सरकार के चार वर्ष के कार्यकाल में आम जनता का जीवन कितना बेहतर हुआ है?
जवाब : मौजूदा सरकार ने अपने चार वर्षों में किसानों की ऋण माफी, हर घर तक विद्युत कनेक्शन व बिजली पहुंचाना, निःशुल्क गैस कनेक्शन, हर गरीब को पक्का छत, चार लाख से अधिक सरकारी नौकरी, एक्सप्रेस-वे देने से लेकर तमाम बेहतर कार्य किए गए।
सवाल : प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर आप क्या कहेंगे?
जवाब : यूपी देश का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है। अधिक आबादी के बावजूद आज प्रदेश में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण हुआ है। गुंडे-माफिया प्रदेश छोड़कर भाग गए हैं। योगी जी की अपराध के प्रति जीरो टालरेंस की नीति कारगर साबित हुई है।
सवाल : आपके चुनाव क्षेत्र फेफना विधानसभा में इन चार सालों के दरम्यान कितना विकास हुआ है?
जवाब : फेफना के विकास के लिए मैं पूरे मनोयोग से लगा हूं। चार वर्षों में सैकड़ों मरीजों को विधायक निधि व मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोटे से अनुदान दिलाया। सैकड़ों दिव्यांगों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल व कृत्रिम अंगों का वितरण किया गया। मेरे लिए क्षेत्र की जनता का हित सर्वोपरि है। चार सालों में फेफना के अंदर हजारों करोड़ रुपए के कार्य हुए हैं। सगरपाली से बैरिया तक मार्ग का सुदृढ़ीकरण व थमनपुरा में सेतु इसका परिचायक है।
चार साल की बात छोड़िए, अभी चार साल पूरे होने पर एक दिन में ही मैंने 48.50 लाख की लागत से बीका भगत के पोखरे के सुंदरीकरण कार्य का शिलान्यास किया। 400 करोड़ की लागत के मार्गों व पुलों का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया। इसके साथ ही जिला पंचायत द्वारा सात करोड़ की लागत से निर्मित कराए गए 35 मार्गों का लोकार्पण व पूर्वांचल विकास निधि व विधायक निधि से छह करोड़ की लागत से 65 परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। ये सारे कार्य फेफना विधानसभा क्षेत्र को विकसित श्रेणी में खड़ा कर देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here