नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 12 राज्य सभा सांसदों के निलंबन को लेकर सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यह दुख की बात है कि हमे सदन के अंदर बैठकर चर्चा करने की बजाय बाहर यहां पर प्रदर्शन करना पड़ रहा है। राहुल गांधी ने सांसदों के निलंबन के मसले पर बुधवार को संसद भवन परिसर में गांधी प्रतिमा पर अन्य विरोधी दलों के सांसदों के साथ विरोध प्रदर्शन करते हुए जमकर सरकार पर निशाना साधा।
जारी रहेगा धरना: टीएमसी
तृणमूल सांसद सौगत राय ने कहा कि 12 निलंबित सांसदों को माफी मांगने को कहा गया है लेकिन मुझे नहीं लगता कि विपक्ष माफी मांगेगा। 12 सांसद में 2 सांसद तृणमूल के भी हैं, तृणमूल माफी मांगने के खिलाफ है। तृणमूल के दोनों सांसद गांधी मूर्ति के समक्ष धरने पर बैठें हैं और ये धरना जारी रहेगा।
राज्यसभा, लोकसभा 12 बजे तक के लिए स्थगित
12 निलंबित सांसदों के मुद्दे पर विपक्ष ने राज्यसभा और लोकसभा में जमकर नारेबाजी की। हंगामे की वजह से दोनों सदनों की कार्यवाही को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। लोकसभा में प्रश्नकाल के समय विपक्षी सदस्यों नुे ‘निलंबन वापस लो’ के नारे लगाए।
शीर्ष मंत्रियों के साथ पीएम मोदी की बैठक
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संसद में शीर्ष मंत्रियों के साथ एक बैठक की। इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, कानून मंत्री किरेन रिजिजू और संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी सहित वरिष्ठ कैबिनेट सदस्य मौजूद थे।