साउथ अफ्रीका टी20 वर्ल्ड कप से बाहर, भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंची

नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2022 का 40वां मैच साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच एडिलेड ओवल मैदान पर खेला गया। इस मैच में साउथ अफ्रीका ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। इसके बाद नीदरलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 158 रन बनाए और प्रोटियाज को जीत के लिए 159 रन का लक्ष्य मिला।

एक बार फिर से चोकर साबित हुई साउथ अफ्रीका की टीम

159 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम इस लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाई और 20 ओवर में 8 विकेट पर 145 रन ही बना पाई और उसे 13 रन से हार मिली। इस हार के साथ अब प्रोटियाज एक बार फिर से चोकर साबित हुई टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गई।

साउथ अफ्रीका की हार के बाद सेमीफाइनल में बांग्लादेश और पाकिस्तान के पहुंचने का चांस बढ़ गया है। अब पाकिस्तान की टीम अगर बांग्लादेश को हरा देती है तो उसके 6 अंक हो जाएंगे और वो सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी, लेकिन बांग्लादेश की टीम ने पाकिस्तान को हरा दिया तो उसके भी 6 अंक हो जाएंगे और वो टाप 4 में पहुंच जाएगी।

भारत ने सेमीफाइनल के लिए किया क्वालीफाई

साउथ अफ्रीका की हार के बाद भारत ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया और वो सुपर 4 में जगह बनाने वाली न्यूजीलैंड व इंग्लैंड के बाद तीसरी टीम बन गई। वहीं भारतीय टीम अपने ग्रुप से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी। टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में चौथी बार सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया। 

ग्रुप 2 में भारत के अभी 6 अंक हैं और वो पहले नंबर पर है जबकि साउथ अफ्रीका इस हार के बाद भी 5 अंक के साथ दूसरे नंबर पर है। पाकिस्तान और बांग्लादेश के 4-4 अंक हैं और दोनों में से जो भी टीम जीतेगी वो सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी।

साउथ अफ्रीका की पारी, बल्लेबाजों का निराश करने वाला प्रदर्शन

साउथ अफ्रीका का पहला विकेट डिकाक के रूप में गिरा जिन्होंने 13 रन बनाए तो वहीं कप्तान तेंबा बावुमा ने 20 रन की पारी खेली। रिली रोसो 25 रन बनाकर पवेलियन लौट गए जबकि एडेम मार्करम व डेविड मिलर ने 17-17 रन की पारी खेलकर पवेलियन की राह पकड़ की। वेन पार्नेल अपना खाता भी नहीं खोल पाए और आउट हो गए। हेनरिक क्लासेन ने भी 21 रन की पारी खेली और आउट हो गए। इसके बाद केशव महाराज 13 रन बनाकर आउट हो गई जबकि रबाडा 9 रन तो वहीं एनरिच 4 रन बनाकर नाबाद रहे।

नीदरलैंड की पारी, एकरमैन ने खेली नाबाद 41 रन की पारी

नीदरलैंड के लिए पारी की शुरुआत मायबर्ग और मैक्स ने की और दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 58 रन की साझेदारी हुई और फिर मायबर्ग 37 रन पर मार्करम के हाथों आउट हो गए। मैक्स ने भी 29 रन की पारी खेली और उनका शिकार केशव महाराज ने किया।

टाम कूपर ने तेज पारी खेलते हुए 19 गेंदों पर 35 रन बनाए और 2 छक्का व 2 चौका लगाया जबकि एकरमैन की बल्लेबाजी भी देखने लायक रही जिन्होंने 26 गेंदों पर 2 छक्के व 3 चौकों की मदद से नाबाद 41 रन बना डाले। बास डी लीड ने टीम के लिए सिर्फ एक रन का योदगान दिया तो वहीं कप्तान स्काट एडवर्ड्स 7 गेंदों पर 12 रन बनाकर नाबाद रहे। साउथ अफ्रीका की तरफ से केशव महाराज 2 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here