लखनऊ। बृजभूषण शरण सिंह इन दिनों ये नाम अच्छा खासा चर्चा में बना हुआ है। हालांकि भारतीय कुश्ती के साथ-साथ भारतीय राजनीति में बृजभूषण शरण सिंह कोई नया नाम नहीं है।
दरअसल भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण पर भारत के शीर्ष पहलवानों ने यौन उत्पीडऩ और डराने-धमकाने के आरोप जब से लगाया तब से उनकी कुर्सी खतरे में आ गई है।
सरकार अभी तक इस मामले में भले ही कुछ ठोस कदम नहीं उठा रही हो लेकिन उसपर अब दबाव बढ़ता जा रहा है क्योंकि पहलवानों को जनता के समर्थन ने बृजभूषण शरण सिंह की मुश्किलें जरूर बढ़ा दी है।
उधर सोशल मीडिया एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर पर गौर करें तो बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की एक तस्वीर महिला खिलाड़ी साक्षी मलिक के साथ फोटो सामने आई है। जिसको लेकर अब कई तरह के सवाल जरूर उठ रहे हैं।
सोशल मीडिया पर ये तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। इस वायरल तस्वीर पर गौर करें तो आप देख सकते है कि भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह साक्षी मलिक के कंधे पर हाथ रखे हुए। इस दौरान दोनों मुस्करा रहे हैं।
बृजभूषण शरण सिंह ने क्या कहा?
महिला पहलवानों के यौन उत्पीडऩ के आरोपों का सामना कर रहे बृजभूषण शरण सिंह ने अब इस वायरल तस्वीर को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
उन्होंने इस पूरे मामले पर टीवी न्यूज चैनल पर आकर सफाई दी है। उन्होंने अपनी सफाई में कहा कि साक्षी मलिक मेरे से किस तरह से लिपटी पड़ी थी।…
उस फोटो को आप देखिए कि क्या मैं मेरी कमर पकड़ रहा था या वो (साक्षी मलिक) पकड़ रही थी. जब आपको मुझसे इतनी नफरत है तो आप मेरे से कैसे इस तरह का व्यवहार कर सकते हैं. कैसे मेरे साथ इस तरीके से फोटो ले सकते हैं। …”
साक्षी ने क्या कहा?
वही एक और वायरल फोटो साक्षी ने तोड़ी है और साक्षी ने एक इंटरव्यू में कहा, ”बृजभूषण शरण सिंह कुश्ती के अध्यक्ष हैं। हम सिर्फ खेलते हैं। छह-सात महीने हमारे कैंप में गुजरते हैं।
तीन-चार महीने ही हम घर पर रहते हैं। उस समय कुश्ती का सीजन नहीं होता है। ऐसे में हमारा उनसे लगातार मिलना होता है।
वह कभी ट्रायल में आ जाते हैं तो कभी नेशनल प्रतियोगिता में तो कभी कैंप में। अगर हम उन्हें आमंत्रित नहीं करेंगे तो उनकी तरफ से कुछ नकारात्मक चीजें हो सकती हैं। यह उनकी शक्ति मान लो कि उन्हें तो आमंत्रित करना ही होगा, नहीं तो कुछ उल्टा हो सकता है।”