सात साल बाद ‘यूपी के दो लड़कों की जोड़ी’ साथ नजर आएगी

लखनऊ। भले ही सपा और कांग्रेस के बीच अभी तक लोकसभा चुनाव को लेकर फाइनल बात न हुई लेकिन दोनों के बीच एक बार फिर दूरियां कम होती हुई नजर आ रही है।

दरअसल अखिलेश यादव ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है। ऐसे में सात साल बात एक बार फिर यूपी की सडक़ों पर ‘यूपी के दो लडक़ों की जोड़ी’ साथ नजर आएगी।

अभी तक अखिलेश यादव ने राहुल गांधी के साथ अपने रिश्तों को लेकर खुलकर बात नहीं की थी लेकिन अब दोनों एक बार फिर एक साथ नजर आने वाले हैं।

इस तरह सात साल के बाद ‘यूपी के दो लडक़ों की जोड़ी’ अमेठी और रायबरेली की सडक़ों पर साथ में दिखेगे और मोदी और योगी पर हमलावर नजर आयेगे।

इससे पहले अखिलेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी नीत कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ में शामिल होने को लेकर कहा कि अभी तक उनको न्योता नहीं मिला है, कई बार ऐसा हुआ है जब कार्यक्रम खत्म होने पर उनको बुलाया गया है।

अखिलेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक सवाल के जवाब में कहा था कि बीजेपी-कांग्रेस अपने कार्यक्रम में हमें आमंत्रित नहीं करती है। समाजवादियों की अपनी अलग लड़ाई है. हमें कांग्रेस और बीजेपी अपने कार्यक्रम में नहीं बुलाएंगे।

उन्हें यात्रा में शामिल होने का आमंत्रण नहीं मिला। तब कांग्रेस के यूपी अध्यक्ष अजय राय ने कहा था कि अखिलेश को निमंत्रण भेजा जा चुका है। साथ ही कांग्रेस प्रवक्ता जयराम रमेश ने कहा था कि रूट तय होने के बाद सहयोगी दलों को यात्रा के लिए सूचित किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here