नई दिल्ली। पंजाब में कांग्रेस काफी संकट में नजर आ रही है। दरअसल कैप्टन बनाम सिद्धू की रार खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। पंजाब में अगले साल विधान सभा चुनाव होना है।
माना जा रहा है कि पंजाब में एक बार फिर कैप्टन अमरिंदर सिंह सीएम का चेहरा हो सकते हैं लेकिन सिद्धू की नाराजगी को अभी तक कांग्रेस दूर नहीं कर सकी है।
अब जानकारी मिल रही है कि पांजाब कांग्रेस में जारी अंतर्कलह को खत्म करने के लिए राहुल गांधी कोई कदम उठा सकते हैं। इसी के तहत कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू मंगलवार को राहुल गांधी से मिलकर अपना पक्ष रख सकते हैं।
इतना ही नहीं नवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से भी अलग से मुलाकात करने की योजना बना रहे हैं। बता दें कि इससे पहले पंजाब में कांग्रेस में सबकुछ ठीक करने के लिए तीन सदस्यीय समिति बनायी गई थी।
हालांकि उसका कोई खास असर नहीं दिखा है और कैप्टन और सिद्धू के बीच टकराव अब तक कायम है। अब देखना होगा कि सिद्धू की राहुल व प्रियंका से होने वाली मुलाकात से सबकुछ ठीक हो जाता है।
बता दें कि पंजाब में कांग्रेस दोबारा सत्ता में लौटने का सपना देख रही है लेकिन कैप्टन अमरिंदर सिंह और सिद्धू के बीच चल रहा टकराव उसके लिए सबसे बड़ा रोड़ा है।
हालांकि कांग्रेस चाहती है कि दोनों के बीच में जल्द सुलह हो जाये ताकि उसे चुनाव में कोई परेशानी न हो। सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह का पक्ष अब मजबूत लग रहा है। बीते कुछ दिनों से नवजोत सिंह सिद्धू लगातार सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ लगातार हमलावर नजर आ रहे हैं।
इतना ही नहीं मीडिया में खुलकर नवजोत सिंह सिद्धू ने सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की कड़ी आलोचना की थी। उधर नवजोत सिंह सिद्धू के इस तरह के रवैये से कांग्रेस का हाईकमान भी नाराज हो गया था।