सिपाही के हत्यारोपी मुन्ना यादव के घर चला बुलडोजर, पुलिस पर चलाई थी गोली

कन्नौज। गुरुवार को सिपाही हत्याकांड के आरोपी हिस्ट्रीशीटर अशोक यादव उर्फ मुन्ना के घर पर बुलडोजर चला। सुबह 10 बजे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और पुलिस उपाधीक्षक 5 थानों की फोर्स और अन्य अधिकारियों के साथ 2 बुलडोजर लेकर पहुंचे। पहले धरनी धरपुर नगरिया गांव में किले नुमा घर की बाउंड्री वॉल गिराई। इसके बाद 1 घंटे में ही पूरे घर को ढहा दिया।

ये कार्रवाई सिपाही सचिन राठी हत्याकांड के 11वें दिन की गई है। पुलिस और प्रशासन के अफसरों ने नाप जोख के बाद हिस्ट्रीशीटर मुन्ना यादव के इस मकान को चक रोड की जमीन पर बना बताया था। जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है।

सबसे पहले देखिए बुलडोजर कार्रवाई के फुटेज…

बुलडोजर पहुंचने से पहले पुलिस-प्रशासन की टीम हिस्ट्रीशीटर के घर पहुंची और जांच की।
बुलडोजर पहुंचने से पहले पुलिस-प्रशासन की टीम हिस्ट्रीशीटर के घर पहुंची और जांच की।
जांच पड़ताल के बाद पोकलेन मशीन और जेसीबी मशीनों को लाया गया।
जांच पड़ताल के बाद पोकलेन मशीन और जेसीबी मशीनों को लाया गया।
जेसीबी से सबसे पहले मुन्ना के घर का मेन गेट तोड़ा गया। फिर बाउंड्री गिराई गई।
जेसीबी से सबसे पहले मुन्ना के घर का मेन गेट तोड़ा गया। फिर बाउंड्री गिराई गई।
साढ़े 10 बजे घर गिराने का काम शुरू हुआ और करीब 11:30 बजे तक घर को मलबे में तब्दील कर दिया।
साढ़े 10 बजे घर गिराने का काम शुरू हुआ और करीब 11:30 बजे तक घर को मलबे में तब्दील कर दिया।
  • एक नजर में सिपाही हत्याकांड…

पुलिस 26 दिसंबर की शाम विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के धरनी धरपुर नगरिया गांव में हिस्ट्रीशीटर मुन्ना यादव को पकड़ने गई थी। यहां पुलिस टीम पर हिस्ट्रीशीटर मुन्ना और उसके नाबालिग बेटे ने फायरिंग कर दी थी। इस दौरान थाने के सिपाही सचिन राठी की गोली लगने से मौत हो गई थी। हालांकि, कुछ देर बाद ही पुलिस ने मुन्ना यादव और उसके बेटे के पैर में गोली मारकर दोनों को पकड़ लिया था।

घायल अवस्था में बाप-बेटे को तिर्वा के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। जहां 5 दिन इलाज के बाद आरोपी हिस्ट्रीशीटर मुन्ना यादव व उसके बेटे को बीती शनिवार की देर रात अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। इसके बाद मुन्ना को अनौगी ​​​​​​जेल जबकि उसके नाबालिग बेटे को फर्रुखाबाद के बाल सुधार गृह भेज दिया गया।

बाउंड्रीवॉल गिराने के बाद अंदर की दीवारों को गिराया गया।
बाउंड्रीवॉल गिराने के बाद अंदर की दीवारों को गिराया गया।

काली कमाई से बनाया था आलीशान मकान

पुलिस के अनुसार, पिछले कई सालों से हिस्ट्रीशीटर मुन्ना यादव ने अवैध काली कमाई से चक रोड की जमीन पर कब्जा कर आलीशान मकान बनवाया था। सिपाही हत्याकांड के बाद जब सख्ती की गई तो छिबरामऊ के तहसीलदार अभिनव कुमार और नायब तहसीलदार भारत कुमार मौर्या हिस्ट्रीशीटर के मकान की नापजोख करने पहुंचे थे। जांच में मकान का 0.0008 हेक्टेयर हिस्सा चकरोड की जमीन पर बना पाया था। जिसे लेकर ग्राम सभा की ओर से तहसीलदार न्यायालय में वाद दायर किया गया था।

ये सिपाही सचिन की तस्वीर है जिसकी हत्या का आरोप हिस्ट्रीशीटर मुन्ना और उसके नाबालिग बेटे पर लगा था।
ये सिपाही सचिन की तस्वीर है जिसकी हत्या का आरोप हिस्ट्रीशीटर मुन्ना और उसके नाबालिग बेटे पर लगा था।

तहसीलदार कोर्ट ने जारी किया था नोटिस

चक रोड को खाली कराने के लिए तहसीलदार न्यायालय ने हिस्ट्रीशीटर के घर के बाहर नोटिस चस्पा कराया था। जिसके लिए पर्याप्त समय भी दिया गया था। नोटिस जारी किए जाने के बाद निर्धारित समय बीतने पर तहसीलदार न्यायालय ने धारा-67 के तहत चक रोड खाली कराने का आदेश जारी कर दिया।

1 दिन पहले यानी बुधवार को छिबरामऊ एसडीएम कोर्ट ने आपराधिक गतिविधियों के लिए बनाए गए बंकरनुमा मकान को गिराने का आदेश जारी कर दिया। आदेश मिलते ही नायब तहसीलदार भारत कुमार मौर्या और विशुनगढ़ थानाध्यक्ष पारुल चौधरी धरनी धरपुर नगरिया गांव पहुंच गईं। जहां उनकी मौजूदगी में हिस्ट्रीशीटर के मकान को खाली कराया गया।

हिस्ट्रीशीटर का घर 1 घंटे में जमींदोज हो गया। उसके बाद मलबा हटाया गया।
हिस्ट्रीशीटर का घर 1 घंटे में जमींदोज हो गया। उसके बाद मलबा हटाया गया।

घर में रखे फ्रीज और बाकी सामान बटाईदारों को दिए गए
बुधवार को पुलिस और राजस्व टीम ने हिस्ट्रीशीटर मुन्ना लाल यादव के घर को खाली कराया। इस दौरान घर में रखे फ्रिज, अलमारी, बेड और बक्से ग्राम प्रधान गौरव यादव की सुपुर्दगी में देने का प्रयास किया गया।

लेकिन हिस्ट्रीशीटर से विवाद के चलते ग्राम प्रधान ने सामान लेने से इंकार कर दिया। इसके बाद टीम ने घर का सामान मुन्ना के खेत में काम करने वाले दीनपुर गांव निवासी रंगलाल और दिनेश के सुपुर्द कर दिया। ये सामान 5 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों से उनके घर भिजवाया गया।

ये मुन्ना यादव और उसके नाबालिग बेटे की तस्वीर है, मुन्ना इस समय अनौगी जेल और नाबालिग बेटा सुधार गृह में बंद है।
ये मुन्ना यादव और उसके नाबालिग बेटे की तस्वीर है, मुन्ना इस समय अनौगी जेल और नाबालिग बेटा सुधार गृह में बंद है।

घर गिराने से पहले गांव के असलहे जमा कराए गए
हिस्ट्रीशीटर मुन्ना लाल यादव के घर को गिराने से 2 दिन पहले पुलिस ने बेहद सतर्कता बरतते हुए ग्रामीणों से सम्पर्क किया और गांव के लोगों के लाइसेंसी असलहे थाने में जमा करने की अपील की। जिसके बाद ग्रामीणों ने थाने पहुंचकर अपने-अपने असलहे जमा कर दिए। उसके बाद भी पुलिस लगातार गांव में राउंड करती रही। तब जाकर आज मुन्ना के घर पर बुलडोजर चलाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here