सीएम आवास का घेराव करने पहुंचे अभ्यर्थी, पुलिस ने…

लखनऊ। 69000 सहायक शिक्षक भर्ती में 22000 सीटें जुड़वाने को लेकर लगातार राजधानी में प्रदर्शन जारी है। इसी कड़ी में सोमवार को अभ्यर्थियों का जमावड़ा सीएम आवास पर पहुंचा। अभ्यर्थियों को देख पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने अभ्यर्थियों को धरना स्थल भेजा।

दरअसल, सोमवार से एक बार फिर सीएम का जनता दर्शन कार्यक्रम शुरू हुआ है। इस दौरान सुबह से ही अपनी शिकायतों को लेकर कई लोग मुख्यमंत्री आवास पर पहुंच रहे हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसी के चलते अभ्यर्थी यहां अपनी समस्याओं और मांगों के साथ पहुंचे थे। अभ्यर्थियों के हाथों में अपनी मांगों से जुड़े पोस्टर भी थे। अभ्यर्थियों की भीड़ देखकर पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए।

अभ्यर्थियों का आरोप है कि पुलिस द्वारा उन्हें जबरन गाड़ी में बैठा कर ईको गार्डन भेजा गया है। इस दौरान कई अभ्यर्थियों को काफी चोटे भी आई हैं। अभ्यर्थियों का कहना है पुलिस द्वारा उनके साथ बर्बरता की गई है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, जनता दर्शन में सीएम योगी जनता की समस्याओं को सुनकर समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश देंगे, इसी के चलते अभ्यर्थी यहां पहुंचे थे।

क्या है अभ्यर्थियों की मांग

दरअसल, पिछले कई दिनों से राजधानी स्थित SCERT कार्यालय पर 68500 शिक्षक भर्ती में रिक्त पड़ी 22000 सीटों को 69000 सहायक शिक्षक भर्ती में जोड़े जाने की मांग को लेकर अभ्यर्थी आंदोलनरत हैं। इसी के मद्देनज़र, कई वरिष्ठ नेताओं एवं मंत्रियों से इन अभ्यर्थियों की मुलाकात भी हो चुकी है। हालांकि, इन मुलाकातों में अभ्यर्थियों को सिर्फ मौखिक आश्वासन ही मिला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here