सीतापुर। जनपद में लाकडाउन के खुलने के बाद से ही अपराधों व लूट की घटनाओं में बढ़ोतरी होने लगी है। नवागत पुलिस कप्तान के आते ही लूट की घटना से महोली क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है। महोली क्षेत्र में पिछले 10 दिनों के भीतर ही एक और बैंक मित्र के साथ आज दिन दहाड़े हुई लूट की घटना से महोली पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहें हैं।
जानकारी हो कि महोली में अभी कुछ दिन पूर्व ही एक बैंक मित्र की हत्या कर दी गयी थी। शुक्रवार को महोली कोतवाली क्षेत्र में हाईवे पर दोपहर लुटेरों ने बैंक मित्र पर फायरिंग कर 72 हजार रुपये लूट लिए। दिनदहाड़े हुई इस लूट की घटना से हड़कम्प मच गया। महोली क्षेत्र के ग्राम उरदौली निवासी संजय कुमार पुत्र तुलसीराम इलाहाबाद बैंक मित्र हैं। संजय उरदौली में ग्राहक सेवा केंद्र संचालित करते हैं।
संजय के अनुसार वह दोपहर बाद इलाहाबाद बैंक महोली काम से आए थे। खाता धारकों को देने के लिए 72 हजार रुपये लेकर वह दो बजे के आसपास बाइक से उरदौली रवाना हुए। हाईवे पर ही कुसैला चौराहे के पास पीछे से बाइक सवार लुटेरों ने फायर करते हुए मुझे ओवरटेक किया। सड़क पर ही गिर जाते ही लुटेरों ने रुपये से भरा मेरा बैग छीन लिया। शोर मचाने पर लुटेरे हवा में फायर करते हुए महोली की ओर फरार हो गए। गोली लग जाने से घायल संजय को सीएचसी महोली ले जाया गया।
संजय के अनुसार कि एक काले रंग की बाइक पर लुटेरे सवार थे। बाइक चलाने वाला मॉस्क लगाए थे। दिन दहाड़े राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई इस लूट की घटना से पुलिस पैट्रोलिंग पर सवालिया निशान खड़े हो रहे है।
पुलिस तफ्तीश में जुटी
महोली कोतवाली प्रभारी राजेंद्र शर्मा ने कहा कि पुलिस घटना की जाँच में लगी हुई है। लूट की घटना के खुलासे के लिए टीमें गठित कर दी गई है लुटेरों की तलाश की जा रही है। शीघ्र ही लुटेरे पुलिस की गिरफ्त में होंगे।