सीतापुर पुलिस ने डुग्गी पिटवाकर जब्त की भूमाफिया की छह करोड़ की संपत्ति

सीतापुर। उत्तर प्रदेश में अपराधियों की काली कमाई पर प्रशासनिक कार्रवाई जारी है। बुधवार को सीतापुर जिले में भूमाफिया रमन साहनी की छह करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क कर ली। कुर्की से पहले पुलिस ने क्षेत्र में भूमाफिया के खिलाफ डुग्गी पिटवाई। इसके बाद खेत-मकान पर सरकारी बोर्ड लगा दिया गया।

शहर कोतवाली इलाके के रहने वाले रमन साहनी को साल 2017 में टॉप टेन भूमाफिया की सूची में पहले स्थान पर रखा गया था। इसके अलावा उस पर गैंगस्टर एक्ट और जिला बदर की कार्रवाई भी हो चुकी है। राजस्व विभाग और पुलिस ने मिलकर रमन साहनी की संपत्तियों का विवरण जुटाया था।

इसके बाद मजिस्ट्रेट ने कुर्की का आदेश दिया था। बुधवार को रमन साहनी की तकरीबन 5 करोड़ 88 लाख रुपए की चल-अचल संपत्ति को जब्त किया गया। जिसमें 11 लाख रुपए कीमत की एक टाटा सफारी कार और विभिन्न स्थानों पर कब्जा की हुई कुल 30 बीघा जमीन को प्रशासन ने कब्जे में ले लिया है।

यह कार्रवाई एसडीएम अमिट भट्ट और सीओ सिटी योगेंद्र सिंह के नेतृत्व में बनी टीम ने की है। सीओ सिटी का कहना हैं कि भू माफिया द्वारा अपराध के धन से अर्जित संपत्ति को ही चिन्हित करके आज यह कार्रवाई की गयी है और आगे भी जमीनों का चिन्हीकरण जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here