अशोक कुमार यादव
संपादक सीक्रेट ऑफ वर्ड मीडिया
महमूदाबाद (सीतापुर) नगर के नूरपुर में क्वांटरइज किए गए सभी लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आने से प्रसाशन ने राहत की सांस ली है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महमूदाबाद के अधीक्षक डॉ. अजय वर्मा ने बताया कि अली अहमद (60) पुत्र नूर मोहम्मद, मो. नदीम (18) पुत्र सगीर, परवेज आलम (34) पुत्र मो. अय्यूब, जैनुल आब्दीन (17) पुत्र अब्दुल खालिक, अली अहमद राईन (58) पुत्र मोहर्रम अली, महमूद अली (60) पुत्र सफी निवासी नूरपुर व टेडवा के दिल्ली स्थित निजामुद्दीन मरकज से तब्लीगी जमात से वापस आये थे। सूचना मिलते ही सभी लोगो को डायल 108 एम्बूलेंस के द्वारा प्राथमिक परीक्षण के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महमूदाबाद लाया गया था। प्राथमिक जांच के बाद सभी को नूरपुर मदरसा परिसर में क्वांटरइज कर दिया गया है। सीएचसी अधीक्षक ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी सीतापुर को पत्र भेजकर उक्त तब्लीगी जमातियों का सैम्पल भेजकर जांच करवाये जाने की मांग की थी। सभी के सैम्पल भरकर कोबिड-19 की जांच के लिए पोस्ट ग्रेजुएट डिपार्टमेंट माइक्रोबाईलोजी किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ को भेजे गए थे। आठ अप्रैल को आई जांच रिपोर्ट में नूरपुर मदरसा में क्वारंटाईन के लिए रखे गए सभी छहों लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। जांच रिपोर्ट निगेटिव आने से स्थानीय प्रशासन ने राहत की सांस ली है।