सीतापुर में कमलेश तिवारी के बेटे और भाई पर हमला: दबंगों ने लाठी-डंडों से पीटा

सीतापुर। हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी के बेटे सत्यम तिवारी पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है। सत्यम तिवारी के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। उन्हें CHC में भर्ती कराया गया है। हमले का आरोप महमूदाबाद कस्बे के दबंगों पर लगा है। पुलिस ने सत्यम की तहरीर पर 6 नामजद सहित अज्ञात लोगों पर FIR दर्ज की है। पुलिस का कहना है कि जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

बता दें, करीब 3 साल पहले हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड से प्रदेश की योगी सरकार निशाने पर थी। घटना के कुछ दिन बाद से कमलेश तिवारी के बेटे सत्यम तिवारी परिवार सहित सीतापुर जिले में अपने पैतृक गांव में रहने लगे थे। उनका गांव का नाम बन्नी है, जो महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र में है।

दुकान पर सामान लेने गए थे चाचा भतीजे
शनिवार रात करीब 10 बजे सत्यम तिवारी अपने चाचा सोनू तिवारी के साथ कस्बे की ही दुकान पर सामान लेने जा रहा था। जानकारी के मुताबिक, गांव के दबंगों से किसी बात को लेकर पहले से सत्यम का विवाद चल रहा था। दुकान पर दबंग पहले से मौजूद थे। जब सत्यम और उसके चाचा पहुंचे तो दबंगों ने बहस करनी शुरू कर दी। देखते ही देखते दबंगों ने सत्यम और उसके चाचा पर अचानक हमला बोल दिया।

दबंगों ने सत्यम और उसके चाचा को लाठी-डंडों से पीटकर लहूलुहान कर दिया। हमले की जानकारी होने के बाद परिवार के लोग जब तक घटनास्थल पहुंचते, दबंग वहां से फरार हो गए थे। आनन-फानन में चाचा-भतीजे को इलाज के लिए महमूदाबाद CHC भर्ती कराया गया। हालांकि दबंगों ने घटना किन कारणों से अंजाम दी, यह अभी तक पता नहीं चल सका है।

6 नामजद सहित दर्जनों पर केस दर्ज
सूचना पर घटनास्थल पहुंची पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ की। इसके बाद CHC जाकर कमलेश तिवारी के बेटे सत्यम से तहरीर ली। डॉक्टरों ने सत्यम और उसके चाचा को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी। सत्यम ने अपने चाचा के साथ कोतवाली पहुंचकर मामले की तहरीर दी है।

सत्यम का कहना है, दबंगों ने किन कारणों से हमला किया, वह समझ ही नहीं पाए। दुकान पर पहले से ही किसी बात को लेकर झगड़ा हो रहा था। जब हम वहां पहुंचे तो हमलावर अचानक हम लोगों पर टूट पड़े। पुलिस ने तहरीर के आधार पर 6 नामजद और दर्जन भर अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here